
भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम ने खजूरी सड़क इलाके में स्थित एक रेस्टॉरेंट के पीछे बने हाल में जुआ खेल रहे दस जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 21 हजार 260 रुपये नकद और ताश पत्ते जब्त हुए हैं। इस दौरान रेस्टॉरेंट संचालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द उसे भी दबोच लिया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि खजूरी सड़क स्थित गगन रेस्टॉरेंट के पीछे बने हाल में संचालक के संरक्षण में जुए की फ ड़ जमाई गई है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने रेस्टोरेंट पर दबिश दी और जुआ खेल रहे दिनेश हाडा, नरेंद्र नागर, मकसूद खान, मोहन सिंह, शुभम नागर, लालाराम मेवाड़ा, महेश सिंह पटेल, कैलाश विश्वकर्मा, राजकुमार नागर और भारत सिंह मेवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान रेस्टॉरेंट संचालक चांदसिंह मेवाड़ा मौके का फ ायदा उठाकर फ रार हो गया। पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved