
जबलपुर। जबलपुर में करोड़ों रुपए का शिक्षा घोटाला उजागर हुआ है। यहां निजी स्कूलों ने गरीब बच्चों को बिना पढ़ाए ही सरकार ने करोड़ों रुपए वसूल लिए हैं। इस बात की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता के माध्यम से मिली है।आरटीआई के तहत निजी स्कूलों में 25 फीसदी बच्चों को प्रवेश दिया जाता है, जिसका भुगतान सरकार करती है, लेकिन आरटीआई कार्यकर्ता ब्रजबिहारी पटेल की रिपोर्ट में बताया गया कि जबलपुर में पेपर के अंदर ही ऐसे कई स्कूल संचालित हो रहे हैं, जिसका कोई अस्तित्व नहीं है, जिनमें सैकड़ों बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। इतना ही नहीं प्रति बच्चे 50 हजार के रूप से राज्य सरकार से करोड़ों रुपए वसूले गए हैं। मामला प्रकाश में आने से बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved