img-fluid

कश्मीर में CRPF की टीम पर हमला, क्रॉस फायरिंग में 1 नागरिक की मौत

October 24, 2021

शोपियां। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बीच शोपियां में आतंकियों और सीआरपीएफ (CRPF) की टीम (Team) पर हमले के बीच हुई क्रॉस फायरिंग (cross firing) में एक नागरिक की मौत हो गई है। रविवार की सुबह शोपियां के बाबापोरा इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान गोलीबारी में एक आम नागरिक आतंकियों की गोली का शिकार हो गया, पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक आम नागरिक की पहचान अनंतनाग (Anantnag) के शाहिद एजाज के रूप में हुई है। इसी के साथ घाटी में अक्टूबर में आतंकियों की गोली और उनकी दहशतगर्दी का शिकार हो चुके लोगों की संख्या 12 हो गई हैं।


इसमें जम्मू-कश्मीर में बाहर से आकर रहने वाले प्रवासी मजदूर और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल थे. पुलिस ने कहा कि जब आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, तब सीआरपीएफ के जवान क्षेत्र से बाहर थे. हालांकि जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, क्रॉस फायरिंग (Cross Firing) के दौरान एक व्यक्ति की मौत (Death)  हुई है। उन्होंने बताया कि आतंकी हमले के बाद सीआरपीएफ (CRPF) की टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
इन जंगलों में छिपे आतंकवादियों के दो अलग-अलग हमलों में सेना के 9 कर्मी शहीद हो गए थे. पुंछ में 13 दिन से सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चल रहा था. आतंकियों के ठिकानों की पहचान के लिए सुरक्षाबलों की टीम लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जिया मुस्तफा को लेकर मौके पर गई थी। गोलीबारी में आतंकी जिया मुस्तफा भी घायल हो गया. हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश जारी है।

Share:

  • Aryan Khan ड्रग्स केस: पंचनामा पेपर बताकर खाली कागज पर कराए साइन, गोसावी के बॉडीगार्ड का दावा

    Sun Oct 24 , 2021
    शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान(Aryan Khan ) मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में फंसे हुए हैं। आर्यन की न्यायिक हिरासत बढ़ने के बाद वह ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं। उनके वकील उन्हें जमानत दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच आर्यन खान के केस में एक नया ट्विस्ट आया है। अगर आपको याद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved