img-fluid

रोती हुई महिला ने खुद को बताया दिलीप का रिश्तेदार, फिर भी नहीं मिली घर में एंट्री

July 07, 2021

नई दिल्ली: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar Death) का बुधवार सुबह निधन हो गया. दिलीप बीते काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. ट्रैजिडी किंग कहे जाने वाले दिलीप की अंतिम क्रियाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें काले कपड़े पहने एक उम्रदराज महिला उनके घर के बाहर खड़ी दिख रही है.

महिला का वीडियो वायरल
इस महिला के हाथ में एक ब्लैक कलर का पर्स है और उसने ब्लैक कलर का ही मास्क लगाया हुआ है. ये औरत जोर-जोर से रोती दिखाई दे रही है और पुलिस वाले उसके इर्द-गिर्द खड़े होकर उसे रोकने की कोशिश करते दिखाई पड़ रहे हैं. पापाराजी विरल भयानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में इसके पीछे की कहानी बताई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

खुद को बताया रिश्तेदार
विरल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘ये महिला दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की रिश्तेदार होने का दावा कर रही थी. कोविड नियमों के चलते पुलिस वालों ने उससे चले जाने को कहा. बाद में परिवार ने इस बात की पुष्टि की है कि वो उस महिला को नहीं जानते हैं.’ अब ये महिला कौन थी और वह दिलीप की मौत पर इतना भावुक क्यों हो रही थी ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है.

फैंस कर रहे हैं ऐसी बातें
कॉमेंट सेक्शन में फैंस तरह-तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने विरल की पोस्ट पर कॉमेंट सेक्शन में लिखा, ‘बहुत ही अपमानजनक. जाने देते, क्या हो गया. आखिरी दर्शन थे उनके.’ एक अन्य फैन ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, ‘जरूर ये दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की सबसे बड़ी फैन होंगी जिन्होंने जिंदगी भर उन्हें प्यार किया. ऐसा लग रहा है जैसे वह बहुत ज्यादा आहत हैं.’

Share:

  • हर्षवर्धन और शिक्षामंत्री समेत 12 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

    Wed Jul 7 , 2021
    नई दिल्ली । मोदी मंत्रिमंडल (Modi cabinet) में फेरबदल (Reshuffle) से पहले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harshvardhan) समेत 12 मंत्रियों (12 ministers) ने इस्तीफा (Resign) दे दिया है । दरअसल, मोदी कैबिनेट में आज बड़ा फेरबदल होने जा रहा है । अब तक मिली जानकारी के मुताबिक- स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, रमेश पोखरियाल निशंक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved