
मनीला। फिलीपीन (Philippines) में चक्रवात ‘कालमेगी’ (Cyclone Kalmaegi) ने भारी तबाही मचाई है। इस तूफान के कारण कम से कम 66 लोगों (66 people) की मौत हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, 26 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। बाढ़ की वजह से कई लोग अपनी छतों पर फंसे हुए हैं, जबकि सड़कों पर कारें बह गईं। आपदा प्रतिक्रिया विभाग ने बताया कि ज्यादातर मौतें चक्रवात से उपजी बाढ़ (Floods caused Cyclone) के कारण हुई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
बता दें कि यह चक्रवात मंगलवार को देश के मध्य इलाकों में तेज रफ्तार से दाखिल हुआ और व्यापक विनाश फैलाया। बाढ़ का पानी चारों ओर फैलने से लोग घरों की छतों पर चढ़ गए, तो कई वाहन पानी में डूब गए या बह गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कालमेगी’ को अंतिम बार मध्य गुइमारास प्रांत (Central Guimaras Province) के जॉर्डन शहर के तटीय इलाके में 130 किमी/घंटा की लगातार हवा और 180 किमी/घंटा तक के झोंकों के साथ देखा गया। पश्चिमी प्रांत पलावन से टकराने के बाद, मंगलवार रात या बुधवार सुबह तक इसका दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ना तय था।
नागरिक सुरक्षा कार्यालय के डिप्टी एडमिनिस्ट्रेटर बर्नार्डो राफेलिटो एलेजांद्रो ने पुष्टि की कि 66 मौतों की पुष्टि हुई है, जिनमें से कई सेबू प्रांत और अन्य मध्य द्वीपीय क्षेत्रों में बाढ़ से डूबकर मरे। बता दें कि यह इस साल फिलीपीन पर पड़ा 20वां उष्णकटिबंधीय चक्रवात था। दक्षिणी लेयटे में एक बुजुर्ग किसान बाढ़ में बह गया, जबकि पूरे प्रांत में बिजली ठप है। फिलीपीन रेड क्रॉस के महासचिव ग्वेन्डोलिन पैंग ने बताया कि सेबू के तटीय शहर लिलोन में बाढ़ से अनगिनत लोग छतों पर अटके हैं। कारें या तो डूब गईं या बहकर दूर के इलाकों में पहुंच गईं।
एक अधिकारी ने बताया कि हमें सैकड़ों कॉल आ रही हैं। लोग घरों से बचाव की पुकार कर रहे हैं, लेकिन मलबा और तैरती गाड़ियां बचाव को मुश्किल बना रही हैं। फिलहाल हम पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद राहत और बचाव कार्य तेज करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved