मुंबई। बोनी कपूर, श्रीदेवी (Boney Kapoor, Sridevi) से शादी करने से पहले शादीशुदा थे मोना (Mona) के साथ। बोनी और मोना के 2 बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर (Arjun Kapoor and Anshula Kapoor) हैं। जब बोनी ने दूसरी शादी की तब दोनों बच्चों पर काफी असर पड़ा था। अब एक इंटरव्यू में बात करते हुए अंशुला ने कहा कि उन्हें लगता था कि उनकी वजह से ही बोनी और मोना अलग हुए हैं।
अंशुला ने द क्विंट से बात करते हुए कहा, जब मेरे पैरेंट्स अलग हो गए, तब शायद 5 या 6 साल की उम्र में ही मुझमें आत्मविश्वास की कमी आ गई। मैं काफी समय तक सोचती कि मेरे पैरेंट्स का रिलेशन मेरी वजह से नहीं चला और उसकी जड़ मैं थी। 6 साल के बच्चे के लिए प्रेशर लेना बहुत था। लेकिन मेरी मां ने मदद की और समझाया कि रिलेशनशिप 2 लोगों के बीच होते हैं। वे किसी न किसी वजह से शुरू और खत्म होते हैं दोनों के बीच और एक बच्चे के रूप में, आपका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।
अंशुला ने अपनी मां को लेकर कहा, ‘मेरी मां ने ही मेरे पंखों को हवा दी है। वह मेरा कॉन्फिडेंस बूस्टर थीं क्योंकि वह सब कुछ थीं मेरे लिए। मेरे अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस नहीं था। अगर वह नहीं होतीं तो ऐसा लगता कि कोई शैतान मेरे कंधे पर बैठा है, मेरा खुद का दिमाग मुझे नीचे गिराता। मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसी नॉर्मल लाइफ जी पाती अगर मुझे इतना इमोशनल सपोर्ट नहीं मिलता तो।’
अंशुला ने आगे बताया कि कैसे जब उनके पैरेंट्स अलग हुए तो उन्हें सोसाइटी का जजमेंट झेलना पड़ा। वह बोलीं, ‘जब किसी ग्रुप में जाते तो लोग हमें देखकर चुप हो जाते, आंटी लोग अपनी आंखों से जज करने लग जाती थीं और कुछ आपसे बात ही नहीं करते। इससे आपको काफी बुरा लगता है और आप आइसोलेट हो जाते हो।’
अंशुला के बारे में बता दें कि कुछ समय पहले वह शो द ट्रेटर्स में नजर आई थीं जहां उनको काफी पसंद भी किया गया। अंशुला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जिसमें वह बॉयफ्रेंड के साथ फोटोज भी शेयर करती हैं तो वहीं सोसाइटी के अहम मुद्दों पर भी बात करती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved