img-fluid

नन्हे फैन के निधन से दुखी हुए डेविड मिलर, वीडियो शेयर करते हुए बयां किया अपना दर्द

October 09, 2022

नई दिल्ली. भारत (India) का दौरा कर रही साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर के परिवार पर गम का पहाड़ टूटा है. इस क्रिकेटर ने अपनी नन्ही फैन को खो दिया है. सोशल मीडिया(social media) पर मिलर ने इस बच्ची के निधन की खबर को साझा किया. एक वीडियो के जरिए इस बेहद दिल दुखाने वाली बात उन्होंने सबके सामने रखी. वीडियो के सामने आने के बाद खबरें आई कि यह उनकी बेटी है लेकिन बताया जा रहा है कि तस्वीर में जो लड़की है वो फैन है.



भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच रविवार 9 अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. शनिवार यानी एक दिन पहले मिलर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक नन्ही बच्ची के साथ वह नजर आ रहे हैं. वीडियो में लगाई गई तस्वीरों में बच्ची मिलर के साथ उनके टीम जर्सी को पहने नजर आ रही हैं. तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है जैसे यह बच्ची बीमारी से जूझ रही थी. इनका नाम एना बताया जा रहा है जो मिलर के काफी ज्यादा करीब थीं.

मिलर ने वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, “RIP, मेरी छोटी रॉकस्टार आपको हमेशा ही मैं प्यार करता रहूंगा.” जो वीडियो मिलर ने शेयर किया है इसमें तस्वीरों में वह बच्ची को गेद में उठाए दिख रहे हैं, उनके साथ खेलते हुए दिख रहे हैं और दोनों काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो के शेयर करने के बाद से ही लगातार इस दुख के वक्त में लोग बच्ची और उनके परिवार को हिम्मत दे रहे हैं. मिलर के साथ खेल चुके तमाम क्रिकेटर ने वीडियो देखने के बाद अपनी संवेदना जताई है.

Share:

  • अयोध्‍या में छठे दीपोत्‍सव पर 14 लाख दीपक जलाने का लक्ष्‍य, फिर टूट सकता है वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

    Sun Oct 9 , 2022
    अयोध्या। भगवान राम (lord ram) की नगरी में छठे दीपोत्सव (sixth festival of lights) की तैयारियां धूमधाम से शुरू हो गई हैं. इस बार छठवें दीपोत्सव के मौके पर 14 लाख दीपक राम की पैड़ी पर जलाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए 16 लाख दीपक मंगाए गए हैं. पिछले साल की तुलना में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved