img-fluid

इंदौर में दिनदहाड़े चोरी, होस्टल संचालिका के घर से नकदी–जेवरात किए साफ

December 04, 2025

इंदौर। इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। गीता नगर स्थित गायत्री अपार्टमेंट में रहने वाली होस्टल संचालिका उषा कदम के घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस समय हुई जब उषा कदम सुबह लगभग 10:30 बजे अपने घर के नज़दीकी होस्टल के काम से बाहर गई थीं।

घर लौटने पर उन्होंने देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की जानकारी मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य दीपक और आशीष भी मौके पर पहुंचे। परिजनों के अनुसार, चोर अलमारी से करीब तीन लाख रुपए नकद और लगभग दस लाख रुपए मूल्य के सोने–चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे वारदात के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं हो पाई है।


सूचना मिलने पर पलासिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के अपार्टमेंट और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि चोरों ने घर की गतिविधियों पर पहले से नजर रखी थी और उसी दौरान उन्होंने घटना को अंजाम दिया।फिलहाल, पुलिस ने उषा कदम की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

Share:

  • पुतिन के आते ही ट्रंप के डॉलर पर भारतीय रुपया पड़ा भारी, दिखा दी ताकत

    Thu Dec 4 , 2025
    नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) दो दिन के दौर पर भारत आ चुके हैं. उनके आने के साथ ही भारत के लिए खुशखबरी भी आई है. गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में शानदार तेजी देखने को मिली है. गुरुवार को भारतीय रुपये ने रिकॉर्ड गिरावट (Indian rupee […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved