img-fluid

घर के अंदर कंकाल बना 29 दिन से फंदे पर लटका पति का शव, दरवाजा खोलते ही पत्नी के उड़े होंश….

January 19, 2023

कानपुर (Kanpur) । कानपुर के बिल्हौर में पति से विवाद के बाद ननद के घर चली गई महिला गुरुवार को जब लौटी तो कंकाल बन चुका पति का शव फंदे से लटका मिला। आशंका जताई जा रही है कि शव करीब 29 दिन से फंदे से लटका था। आबादी से दूर स्थित घर में बाहर से ताला लगा था। इस वजह से किसी को घटना की भनक भी नहीं लगी।


मामला अरौल थाना क्षेत्र के गिलवट अमीनाबाद गांव का है। सुदामा शर्मा (30) पत्नी कीर्ति शर्मा और दो बच्चों के साथ रहता था। पिता शिवकुमार और दो भाइयों से संपत्ति का बंटवारा होने के बाद गांव से थोड़ा दूर नए घर में रहने लगा था। पत्नी कीर्ति ने बताया कि 18 दिसंबर को पति से विवाद हो गया था।

इसके बाद वह दोनों बच्चों के साथ ननद के घर उत्तरीपुरा चली गई थी। 21 दिसंबर तक पति से मोबाइल फोन पर बात होती रही। इसके बाद से पति से कोई बात नहीं हुई। आशंका है कि 21 दिसंबर को ही पति ने घर के बाहर के दरवाजे पर ताला डाल दिया।

इसके बाद किसी तरह अंदर जाकर फंदे से लटक गया। कई दिन से बात न होने पर जब वह लौटी तो पति का शव लटकता मिला। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। शव 25 से 30 दिन पुराना लग रहा है।

 

Share:

  • मार्च से इंदौर से वाराणसी के बीच शुरू होगी सीधी उड़ान

    Thu Jan 19 , 2023
    ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए मिलेगा डायरेक्ट कनेक्शन…रोजाना सैकड़ों यात्री करते हैं सफर वाराणसी एयरपोर्ट डायरेक्टर ने की इंडिगो से मांग, इंडिगो ने समर शेड्यूल में फ्लाइट शुरू करने का आश्वासन दिया इंदौर। इंदौर से वाराणसी के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मार्च अंत से लागू होने वाले समर शेड्यूल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved