इंदौर। राखी (Rakhi) पर बहन के घर राखी बंधवाने आए एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। देपालपुर पुलिस (Depalpur Police) ने बताया कि इंदौर-देपालपुर रोड (Indore-Depalpur Road) स्थित पावर हाउस से सटे एक पेड़ पर युवक का फांसी पर लटका हुआ शव मिला। बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय विकास पिता कमल निवासी गौतमपुरा के रूप में हुई। वह मानपुर क्षेत्र में किसी कंपनी में नौकरी करता था। देपालपुर में उसकी बहन रहती है। वह बहन के घर राखी बंधवाने के लिए आया था, जिसके बाद घर से निकला और फिर उसका शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस को शंका है कि उसने आत्महत्या की होगी। फिलहाल मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। विकास का मोबाइल भी लॉक मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
चौथी मंजिल से गिरे नाबालिग की मौत
इंदौर। चौथी मंजिल से संदेहास्पद तरीके से गिरने के चलते एक नाबालिग की मौत हो गई। बीते दिनों भूरी टेकरी पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनी मल्टी के चौथे माले से 16 साल का शिवकरण पिता साजन संदेहास्पद तरीके से गिर गया था। उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है कि शिवकरण अनियंत्रित होकर गिर गया था अथवा उसने आत्महत्या के मकसद से छलांग लगाई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved