इटली । धोखाधड़ी (Fraud) के हजारों मामले आपने सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा हैरान करने वाला मामला बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप यकीन नहीं करेंगे। ये कहानी एक बेटे की है, जिसने अपनी मां की मौत के बाद भी कई सालों तक उसकी पेंशन उठाकर ऐश की और किसी को कानोंकान खबर तक नहीं हुई। जब खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान था।
दरअसल, इटली में 56 साल के एक बेरोजगार व्यक्ति पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। उसने अपनी मृत मां की जगह खुद को उनकी शक्ल में ढाल लिया और सालों तक उनकी पेंशन निकालता रहा। इटली के अधिकारियों ने इस अनोखी धोखाधड़ी को मजाक में ‘मिसेज डाउटफायर स्कैंडल’ नाम दे दिया है। बता दें कि ‘मिसेज डाउटफायर’ 1993 में आई मशहूर हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में रॉबिन विलियम्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में वे तलाक के बाद बच्चों के करीब रहने के लिए एक बुजुर्ग ब्रिटिश नौकरानी का रंग-रूप धारण कर लेते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, ये 56 साल का शख्स करीब तीन साल तक अपनी मृत मां की पहचान बनाए रखकर पेंशन लेता रहा। वह न सिर्फ मां जैसे कपड़े, मेकअप और विग पहनता था, बल्कि उनकी तरह बोलता-चलता भी था, ताकि न पड़ोसी को शक हो और न सरकारी अफसरों को। इटालियन अखबार कोरिएरे डेला सेरा के मुताबिक, 2022 में 82 वर्षीय ग्राजिएला डाल ओग्लियो की मौत हो गई थी। आरोपी ने अपनी मां की मौत को कभी अधिकारियों को बताया ही नहीं। ना ही पड़ोसियों को जानकारी दी। मां की मौत के बाद उसने शव को एक स्लीपिंग बैग में लपेटकर घर के लॉन्ड्री रूम में छिपा दिया।
कर्मचारी को ‘महिला’ की गहरी आवाज, मोटी गर्दन और पुरुष जैसे चेहरे के फीचर्स अजीब लगे। उसने पुरानी तस्वीरों से तुलना की तो सच सामने आ गया। पुलिस को बुलाया गया और घर की तलाशी में लॉन्ड्री रूम से मां का ममी बना शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब आरोपी पर धोखाधड़ी, शव को छिपाने और सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं। मामला सामने आने के बाद यह पूरे इटली में सुर्खियां बटोर रहा है और लोग इसे ‘रियल लाइफ मिसेज डाउटफायर’ कहकर हैरान हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved