img-fluid

जबलपुर में फायनेंस कंपनी के मैनेजर पर जानलेवा हमला,  दो लाख रुपये लूटे  

August 12, 2020
जबलपुर | जिले के कटंगी थानांतर्गत बुधवार की दोपहर धनोली के पास भारत फायनेंस कंपनी के मैनेजर जयलाल कुशवाहा पर नकाबपोश लुटेरों ने हमला कर दो लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग गये । पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के बताये अनुसार कूडऩ मोहल्ला कटंगी निवासी जयलाल कुशवाहा भारत फायनेंस कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ है। जयलाल बुधवार दोपहर के वक्त आसपास के गांव ग्राम जमुनिया, पड़रिया, 27 मील से रुपयों का कलेक्शन कर घर के लिए रवाना हुआ। जब वह ग्राम धनोली से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान नकाबपोश बदमाशों ने हाथ देकर रोक लिया. जयलाल ने जैसे ही अपनी मोटर सायकल रोकी उसी वक्त एक लुटेरे ने लालमिर्च पावडर उसकी आंखों में फेंक दिया, जिससे वो जलन के कारण जमीन पर बैठ कर अपनी आखें मलने लगा। उसी समय दूसरे लुटेरे ने लाठी निकालकर उसके सिर पर मार दिया और इस बीच दोनों बदमाश उससे करीब दो लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भाग निकले। जयलाल ने भारत कंपनी के अपने साथियों को मोबाइल फोन से सूचना देकर बुलाया , मौके पर पहुंचे साथियों ने जयलाल को कटंगी स्थित अस्पताल पहुंचाकर उसका इलाज शुरू करवाया और 100 डायल के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायल जयलाल से लुटेरों का हुलिया पूंछकर आसपास के पुलिस थानों को सूचित कर लूट एवं जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर अज्ञात हमलावर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है।

Share:

  • नाबालिग से प्रेमी ने किया दुराचार,जान से मारने की धमकी देकर भगाया 

    Wed Aug 12 , 2020
    जबलपुर। माढ़ोताल थानांतर्गत क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने बुधवार को दीपेन्द्र दुबे नामक युवक के प्रेमजाल में फंसकर अपनी इज्जत गवां दी। नाबालिगा ने आरोपी से शादी के लिए कहा तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए उसे भगा दिया। पीड़िता ने शादी करने मना करने पर व्यथित होकर थाना पहुंचकर पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved