
जबलपुर। घमापुर शीतलामाई क्षेत्र से बीती शाम अचानक से एक 10 वर्षीय बालिका गायब हो गई, जो कि देररात तक घर वापस नहीं लौटी। जिसकी खोज में बच्ची की मॉ रोते बिलखते रात्रि करीब 12 बजे कंट्रोल रूम पहुंची। जहां रात्रि संभागीय गश्त में रहे गोरखपुर सीएसपी आलोक शर्मा से उनकी मुलाकात हुई। जिस पर पीडि़त मॉ पूजा ने अपनी आप बीती बतायी। जिसके बाद सीएसपी श्री शर्मा ने तत्काल ही कंट्रोल रूम को जानकारी दी और चीता स्क्वॉड से लेकर तमाम पुलिस को बच्ची की खोजबीन में लगाया गया। जहां मध्यरात्रि बच्ची एसआई संध्या को बल्देवबाग क्षेत्र में घूमते हुए मिली। उक्त मूकबधिर पीडि़ता को पुलिस ने सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया। जिसे पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह जबलपुर पुलिस को हाथ जोड़कर धन्यबाद ज्ञापित करते रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved