
जबलपुर। चरगवां थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम डभोला में अत्यधिक शराब के सेवन से एक वृद्ध सेवादार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पीएम के लिये भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम डभोला में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर पंहुची पुलिस को दालचंद परस्ते उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम डभोला ने बताया कि वचन सिंह मरावी छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। जो लगभग 20 वर्ष से हमारे गांव मेें हमारे साथ रहता था तथा लगभग 6 वर्ष से सामुदायिक भवन डभोला में अकेला रहता था एवं मालबाबा मंदिर की सेवा करता था।
मालबाबा को शराब का प्रसाद चढ़ाया जाता है वचन सिंह शराब का सेवन करता था। सुबह लगभग 8 बजे खिड़की से देखा तो सामुदायिक भवन के हाल में खटिया पर वचन सिंह उम्र 68 वर्ष मृत अवस्था में पड़ा था, लोहे के दरवाजे अंदर से लगे थे। वचन सिंह की मृत्यु अत्याधिक शराब पीने से हुयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved