img-fluid

कोरोना संक्रमण में गिरावट, बीते 24 घंटे में मिले 17070 नए मरीज़; 23 की मौत

July 01, 2022

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण में गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 17070 नए मरीज़ मिले है. जबकि इस दौरान 23 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले गुरुवार को 18819 नए मरीज़ मिले थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 14,413 मरीज़ वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं. एक्टिव केस की संख्या अब 1,07,189 पर पहुंच गई है. जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 3.40 फीसदी है.

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,640 नए मामले मिले और तीन मरीज़ों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. बुलेटिन में कहा, इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 79,76,114 हो गयी, जबकि अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 1,47,925 तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,957 मामले मिले थे और सात मरीज़ों की मौत हो गई थी.


मुंबई में एक हज़ार से ज्यादा केस
मुंबई में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,265 मामले दर्ज किए गए और एक मरीज़ की मौत हुई. अहमदनगर और कोल्हापुर जिले में एक-एक मौत दर्ज़ की गई है. राज्य में कोविड-19 की मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत दर्ज़ की गई.पिछले 24 घंटों में 4,432 मरीज़ संक्रमण से उबर चुके हैं,जिससे राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके मरीज़ों की संख्या बढ़कर 78,03,249 हो गई है. राज्य में मरीज़ों के ठीक होने की दर 97.83 दर्ज़ की गई है.

दिल्ली का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 4.45 दैनिक संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 865 नए मामले मिले, जबकि किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,34,874 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 26,261 पर स्थिर रही. विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,109 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 5.87 दर्ज की गई थी.

Share:

  • मुंबई में आफत बनकर बरस रही है बारिश, कई इलाकों में सड़कों पर भरा पानी

    Fri Jul 1 , 2022
    मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में लगातार तीन दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है. मुंबई के कई जगहों पर जलजमाव की समस्या बढ़ गई है. इसके चलते शहर का ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. बता दें कि बीते बुधवार से ही मुंबई में बारिश जारी है. वहीं बीएमसी ने कहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved