img-fluid

इंदौर में कमर्शियल LPG में 29 से लेकर 305 रुपए तक की कमी

June 05, 2021

घरेलू गैस के दाम में नहीं की किसी प्रकार की कटौती
इन्दौर।  पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की बढ़ती कीमतों के बीच पेट्रोलियम कंपनियों (petroleum companies) ने घरेलू गैस में इस बार किसी प्रकार की राहत नहीं दी है, लेकिन कमर्शियल सिलेंडरों (commercial cylinders) के रेट में जरूर 29 रुपए से लेकर 305 रुपए तक की कमी कर दी है।


पिछले माह गैरसब्सिडी वाला घरेलू गैस (domestic gas) सिलेंडर 837 रुपए में मिल रहा था, वह अब इस माह भी इतने ही रुपए में मिल रहा है। माना जा रहा था कि गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों (petroleum companies)  ने बढ़ोतरी नहीं की और न ही घरेलू उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की। लॉकडाउन में कमर्शियल गैस की खपत में गिरावट आ गई थी, क्योंकि जिन कमर्शियल संस्थानों में गैस लगती है वे सभी बंद थे। हालांकि अब जब 1 जून से अनलॉक शुरू हो रहा है तो कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में कमी कर दी है। 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर जो 1671 रुपए में आ रहा था, वह अब 1 हजार 548 रुपए 50 पैसे में उपलब्ध हो रहा है। वहीं 47.5 किलोग्राम का कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) इस माह से 3 हजार 868 रुपए में मिल रहा है, जो पिछले महीने 4 हजार 173 रुपए में मिल रहा था। इसमें 305 रुपए की कमी की गई है। वहीं 5 किलो का अप्पू गैस सिलेंडर अभी तक 509 रुपए में आ रहा था। इस पर कंपनियों ने 29 रुपए 50 पैसे घटाए हैं और जून माह में यह सिलेंडर 479 रुपए 50 पैसे में मिल रहा है।

Share:

  • सरकार ने Twitter को आखिरी मौका देते हुए दी चेतावनी, नियम मानें वरना होगी कड़ी कार्रवाई

    Sat Jun 5 , 2021
    नई दिल्‍ली। केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए नए आईटी नियमों को ठीक तरह से लागू न करने को लेकर सरकार ने ट्विटर को नोटिस भेजा है और इस पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा है। सरकार ने ट्विटर को नए नियमों को मानने को लेकर आखिरी मौका देते हुए चेतावनी दी है कि अगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved