बड़ी खबर

सरकार ने Twitter को आखिरी मौका देते हुए दी चेतावनी, नियम मानें वरना होगी कड़ी कार्रवाई

नई दिल्‍ली। केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए नए आईटी नियमों को ठीक तरह से लागू न करने को लेकर सरकार ने ट्विटर को नोटिस भेजा है और इस पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा है। सरकार ने ट्विटर को नए नियमों को मानने को लेकर आखिरी मौका देते हुए चेतावनी दी है कि अगर वह सभी नियमों को नहीं मानता है तो इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

सरकार ने अपने खत में 26 मई और 28 मई, 2021 को भेजे गए खत और उसपर ट्विटर द्वारा 28 मई और 2 जून, 2021 को भेजे गए का हवाला देते हुए कहा है कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म द्वारा दिए गए जवाब पूरी तरह से MeitY को संतुष्ट नहीं करते हैं और न ही नए नियमों को पूरी तरह से मानते हुए दिखाई देते हैं।

मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा कि ट्विटर ने अब तक नए नियमों के तहत मुख्य अनुपालन अधिकारी की जानकारी नहीं दी है। इसके साथ ही कंपनी द्वारा रखे गए शिकायत अधिकारी और नोडल संपर्क अधिकारी भी भारत में ट्विटर इंक के अधिकारी नही हैं। वहीं ट्विटर द्वारा खत में लिखे गए ट्विटर इंक का ऑफिस एड्रेस भी भारत के एक लॉ फर्म का है जो कि नियमों के तहत सही नहीं है।

Share:

Next Post

रक्षक ही बना भक्षक : DSP ने किया 14 साल की नाबालिग का रेप, FIR दर्ज

Sat Jun 5 , 2021
बिहार। आमतौर पर पुलिस को जनता का रक्षक माना जाता है। कोई विवाद हो, चोरी हो या फिर किसी तरह का अपराध हो, न्याय के लिए लोग पुलिस के पास ही पहुंचते हैं। लेकिन क्या हो जब रक्षक ही भक्षक बन जाए। बिहार के गया से एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है। गया में […]