मुंबई। बॉलीवुड एक्टर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने तीन लोगों के खिलाफ ढाई लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज करवाया है। गुरुवार को पुलिस ने बताया कि दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। तीनों आरोपियों ने दीपक तिजोरी से उनकी फिल्म के लिए फंड की व्यवस्था करने के नाम पर 2.50 लाख रुपये की ठगी की है।
क्या है दीपक तिजोरी के साथ ठगी का मामला?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि तिजोरी अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए वित्तीय सहायता तलाश रहे थे। इसी दौरान तिजोरी के दोस्त ने उन्हें पहले आरोपी से मिलवाया। उसने दावा किया कि वो किसी म्यूजिक कंपनी के साथ जुड़ा हुआ है।
पिछले साल फरवरी में तिजोरी को एक लड़की से मिलवाया गया। उसने दावा किया कि वो एक फिल्म प्रोड्यूसर है और वो तिजोरी की फिल्म के लिए पैसे की व्यवस्था करने में मदद कर सकती है। उस लड़की ने काम के लिए 5 लाख रुपये की मांग की।
पिछले महीने करवाई पुलिस में शिकायत
दीपक तिजोरी को जब एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है तब उन्होंने उन तीन लोगों के खिलाफ पिछले महीने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि तीनों आरोपियों को जांच के लिए बुलाया जाएगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि केस की छानबीन जारी है।
दीपक तिजोरी की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में शाहरुख खान, अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved