img-fluid

दीपिका पादुकोण ने मनाया 40वां बर्थडे, फैंस के लिए खास फ्लाइट टिकट और गिफ्ट हैंपर दिए

January 05, 2026

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण(Bollywood actress Deepika Padukone) ने फैंस के साथ(With the fans) सेलिब्रेट किया था बर्थडे(They celebrated the birthday.), देशभर से आये इन फैंस का(These fans who came from all over the country) फ्लाइट टिकट बुकिंग(Flight ticket booking) और गिफ्ट देने का खर्चा(The cost of giving gifts) भी एक्ट्रेस ने उठाया(The actress picked it up)। सोशल मीडिया पर इस प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण(Bollywood actress Deepika Padukone) आज अपना 40 साल की हो गई हैं और इस समय अपने परिवार के साथ अमेरिका के न्यूयॉर्क(New York, USA) में एन्जॉय कर रही हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के 40वें बर्थडे के सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है दीपिका ने दिसंबर में ही अपने फैंस के साथ एक ग्रीट एंड मीट इवेंट में अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर लिया था। अब फैंस तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें दीपिका को केक काटते हुए और अपने फैंस से एक-एक कर मिलते और बातचीत करते देखा जा सकता है। इस वीडियो में फैंस एक्ट्रेस के लिए उनकी फिल्म ओम शांति ओम का गाना ‘आंखों में तेरी अजब सी अदाएं’ हैं गाते देखा जा सकता है।


  • दीपिका ने फैंस के साथ मनाया था अपना 40वां बर्थडे
    बताया जा रहा है कि दीपिका ने अपने अमेरिका टूर से पहले 18 दिसंबर 2025 को देशभर में अपने कुछ चुनिंदा फैंस के लिए एक मीट एंड ग्रीट इवेंट का आयोजन किया था। इस इवेंट में उनके फैंस शामिल हुए थे जिन्होंने अपनी फेवरिट हीरोइन के साथ क्वालिटी टाइम बिताया, तस्वीरें ली, और केक कटिंग सेरेमनी एन्जॉय की। एक वीडियो में केक काटने के दौरान फैंस गाना गाते नजर आए।

    दीपिका ने अपने हर फैन को दिया समय
    एक अन्य वीडियो में दीपिका को एक काउच पर बैठे देखा जा सकता है। यहां दीपिका एक-एक कर इवेंट में आए अपने सभी फैंस से मिलती हुई नजर आ रही हैं। दीपिका ने अपने सभी फैंस को उचित समय दिया, तस्वीरें खिंचवाई।

    दीपिका ने अपने हर फैन को दिया समय
    एक अन्य वीडियो में दीपिका को एक काउच पर बैठे देखा जा सकता है। यहां दीपिका एक-एक कर इवेंट में आए अपने सभी फैंस से मिलती हुई नजर आ रही हैं। दीपिका ने अपने सभी फैंस को उचित समय दिया, तस्वीरें खिंचवाई।
    शाहरुख खान के साथ किंग में आएंगी नजरबता दें, दीपिका इन दिनों अमेरिका के न्यूयॉर्क में परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। हाल में उन्हें NBA बास्केटबॉल गेम के दौरान रणवीर सिंह के साथ देखा गया था। आने वाले दिनों में एक्ट्रेस शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में नजर आएंगी।

    Share:

  • बांग्लादेश में थाने में आग लगाकर हिन्दू पुलिस वाले को जिंदा जलाया

    Mon Jan 5 , 2026
    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में जारी हिंसा (violence) थमने का नाम नहीं ले रही है। उपद्रवियों ने शाइस्तागंज पुलिस स्टेशन (police station) में आग (fire) लगा दी और यहां एसआई संतोष चौधरी को जिंदा जला दिया। वायरल वीडियो के अनुसार छात्र नेता पुलिस अधिकारियों से एनामुल हसन उर्फ नयन की रिहाई की मांग कर रहे थे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved