बड़ी खबर

राहत भरी खबर : रक्षा मंत्री राजनाथ आज लांच करेंगे Corona की दवा 2-DG की पहली खेप

नई दिल्ली । कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण के बीच राहत भरी खबर आयी है। यह खबर देश की रक्षा के लिए तरह-तरह की खोज के लिए समर्पित संगठन डीआरडीओ (DRDO) ने दी है। इस संगठन की ओर से खोजी गयी एक नयी दवा से कोरोना मरीजों का बहुत तेजी से इलाज हो सकेगा। नई दवा ‘2-डीजी’ (2-DG) के नाम से आज ही लांच होने जा रही है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से तैयार दवा को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Health Minister Dr. Harsh Vardhan) लांच करेंगे।


ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीआई) के मुताबिक इमरजेंसी यूज के लिए इस दवा को डीआरडीओ के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलायड साइंसेस (आइएनएमएस) ने हैदराबाद सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्युलर बायोलॉजी (सीसीएमबी) के साथ मिलकर तैयार किया है। इसके सभी क्लीनिकल परीक्षण सफल रहे हैं।

नई दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) कोरोना के इलाज में बड़ा परिवर्तन ला सकती है। खास बात यह है कि लांच होने के साथ ही इस दवा की पहली खेप भी सुलभ हो जायेगी। डीआरडीओ के अधिकारियों के मुताबिक, भविष्य में दवा के उत्पादन में और अधिक तेजी लायी जायेगी।

Share:

Next Post

कोरोना वारियर्स के उत्साह और मरीजों के आत्मबल बढ़ाने के लिए रोज अस्पताल के बाहर दीया प्रज्वलित करती है यह महिला विधायक

Mon May 17 , 2021
कोरिया। कोरोना (Corona) महामारी के बीच पूरी शिद्दत के साथ अपना फर्ज निभा रहे कोरोना वॉरियर्स (Corona warriors) को देश सलाम कर रहा है. पिछले साल पीएम मोदी (PM Modi) की अपील पर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में लोगों ने अपने-अपने घरों में दिया जलाकर उनका उत्साह बढ़ाया था. कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों […]