
नई दिल्ली । लाल किला (Red Fort) कार विस्फोट मामले में खुफिया एजेंसियों (intelligence agencies) ने 3 डॉक्टरों डॉ. उमर (Dr. Omar), डॉ. मुजम्मिल (Dr. Muzammil) और डॉ. शाहीन (Dr. Shaheen) से जुड़े 20 लाख रुपये के मनी ट्रेल का खुलासा किया है। सूत्रों की मानें तो यह रकम हवाला नेटवर्क के जरिए ‘डॉक्टर्स टेरर माड्यूल’ तक पहुंची थी। इस रकम को जैश-ए-मोहम्मद के संचालक की ओर से भेजे जाने का संदेह है। सूत्रों ने यह भी बताया कि इसी फंड को लेकर लाल किला धमाके को अंजाम देने वाले डॉ. उमर और टेरर माड्यूल की सदस्य डॉ. शाहीन के बीच विवाद हुआ था।
ऐसा माना जाता है कि 20 लाख रुपये में से लगभग 3 लाख रुपये 26 क्विंटल एनपीके उस उर्वरक को खरीदने पर खर्च किए गए थे जिसे विस्फोट में इस्तेमाल किया जा सकता है। अधिकारियों ने खुलासा किया कि 20 लाख रुपये की रकम के प्रबंधन को लेकर डॉ. उमर उन नबी और डॉ. शाहीन के बीच तनाव पैदा हो गया था। रकम के इस्तेमाल को लेकर दोनों की राय अलग-अलग थी।
सूत्रों ने बताया कि मॉड्यूल के तीसरे सदस्य डॉ. मुजम्मिल से मिले इनपुट ने टेरर फंडिंग नेटवर्क का पूरा लिंक जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि लाल किला के पास हुए धमाके वाले क्षेत्र से तीन कारतूस मिले हैं। ये नौ एमएम कैलिबर के हैं, जो आमतौर पर सुरक्षा बलों के पास होते हैं। हालांकि, पुलिस को वहां कोई पिस्टल या उसका कोई हिस्सा नहीं मिला, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि ये कारतूस वहां कैसे पहुंचे?
दिल्ली पुलिस पहले ही डॉ. अदील अहमद राठेर, डॉ. मुजम्मिल शकील और डॉ. शाहीन सईद को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच एजेंसियों का यह भी मानना है कि लगभग 8 संदिग्ध कथित तौर पर 4 स्थानों पर कोऑर्डिनेटेड धमाका करने की तैयारी कर रहे थे। हर जोड़ी को एक शहर सौंपा गया था। आतंकी जोड़ी बनाकर आईईडी लेकर हमला करने की योजना बना रहे थे। दिल्ली धमाके को डॉ. उमर उन नबी ने अंजाम दिया था। उसकी लाश से लिए सैंपल की डीएनए रीपोर्ट उसकी मां की DNA रिपोर्ट से मैच कर गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved