नई दिल्ली। वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल (BPL) के चौथे सीजन की पॉइंट्स टेबल में आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सबसे आखिरी पायदान को छोड़ दिया है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ अपने सीजन के पांचवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की, जो पांच मैचों में दिल्ली की दूसरी जीत है। इस एक जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने पॉइंट्स टेबल में एक पायदान की छलांग लगाई है। हालांकि, मुंबई इंडियंस की सेहत पर इस हार का कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन टीम के लिए प्लेऑफ्स में पहुंचना कठिन हो गया है।
इस समय डब्ल्यूपीएल की पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी टॉप पर है, जो सभी पांच मैचों को जीत चुकी है और प्लेऑफ्स के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है। आरसीबी के खाते में 10 अंक हैं। मुंबई इंडियंस 6 मैचों में 2 मैच जीतने के बाद 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर यूपी वॉरियर्स है, जिसके खाते में भी चार ही अंक हैं। दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर विराजमान टीमों के खातों में 4-4 अंक हैं। हालांकि, नेट रन रेट इस समय सिर्फ एमआई का ही प्लस में है। बाकी टीमों का माइनस में चल रहा है।
टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5 5 0 0 10 +1.882
मुंबई इंडियंस 6 2 4 0 4 +0.046
यूपी वॉरियर्स 5 2 3 0 4 -0.483
दिल्ली कैपिटल्स 5 2 3 0 4 -0.586
गुजरात जायंट्स 5 2 3 0 4 -0.864
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved