
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने लीग के अगले संस्करण से पहले टीम की नई जर्सी (new jersey) लांच (launch) की है। जेएसडब्ल्यू-जीएमआर के सह-स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ने अपने कार्यालय में टीम के कुछ शीर्ष प्रशंसकों को बुलाकर उनके सामने टीम की नई जर्सी लांच की। यही नहीं दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ विनोद बिष्ट ने भेंटस्वरूप उन्हें नई जर्सी प्रदान भी की।
दिल्ली कैपिटल्स ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इन प्रशंसकों ने खिलाड़ियों से भी पहले नई जर्सी देखी और प्राप्त किया। दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट ने जर्सी लांच के समय कप्तान श्रेयस अय्यर से विडियो कालिंग पर बात भी की। जिसमें उन्होंने कहा, “मैं आप लोगों से काफी जल रहा हूँ क्योंकि ये नई जर्सी सबसे पहले आप सभी को पहनने को मिली। जिसे धारण करने के लिए मैं काफी बेताबी भी हूँ।”
बता दें कि अय्यर इस समय इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस महीने की शुरुआत में, लीग के लिए शेड्यूल की घोषणा की। लीग 9 अप्रैल से 30 मई तक देश के छह स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का सामना करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved