• img-fluid

    आखिर केजरीवाल ने क्‍यों लिया इस्तीफे का फैसला, कहीं सुप्रीम कोर्ट की बंदिशें तो नहीं इसकी वजह ?

  • September 16, 2024

    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो दो दिन में सीएम की कुर्सी से इस्तीफा (Resign) दे देंगे. उनके इस फैसले ने कई अटकलों को हवा दी है. लिहाजा सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि आखिर केजरीवाल ने जमानत मिलने के बाद इस्तीफे का फैसला क्यों लिया. जबकि वह 156 दिन तक जेल में थे और विपक्ष (Opposition) लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है.

    इस बात की भी चर्चा है कि केजरीवाल के इस फैसले के पीछे सुप्रीम कोर्ट की वो बंदिशें भी हो सकती हैं जो जमानत देते वक्त कोर्ट ने उनपर लगाई थीं. कोर्ट की इन शर्तों ने केजरीवाल को जेल से बाहर आने का रास्ता तो दिखाया था. लेकिन बतौर सीएम उनके अधिकारों को लगभग खत्म कर दिया है. तो आइए जानते हैं कि आखिर सुप्रीम कोर्ट की वो शर्तें क्या थीं…


    13 सितंबर को कोर्ट से मिली जमानत
    बता दें कि अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 13 सितंबर को उस वक्त बड़ी राहत मिली थी, जब कथित शराब घोटाले में केजरीवाल को सीबीआई के केस में भी सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी. उन्हें ईडी के मामले में पहले ही जमानत मिल गई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कई शर्तें भी लगाई थीं.

    कोर्ट ने रखी थी ये 6 बड़ी शर्तें
    – अरविंद केजरीवाल न तो मुख्यमंत्री कार्यालय और न ही सचिवालय जा सकेंगे.
    – किसी भी सरकारी फाइल पर तब तक दस्तखत नहीं करेंगे जब तक ऐसा करना जरूरी न हो.
    – अपने ट्रायल को लेकर कोई सार्वजनिक बयान या टिप्पणी नहीं करेंगे.
    – किसी भी गवाह से किसी तरह की बातचीत नहीं करेंगे.
    – इस केस से जुड़ी किसी भी आधिकारिक फाइल तक पहुंच नहीं रखेंगे.
    – जरूरत पड़ने पर ट्रायल कोर्ट में पेश होंगे और जांच में सहयोग करेंगे.

    क्या बोले अरविंद केजरीवाल
    रविवार को आप कार्यालय में इस्तीफे का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो दो दिन के भीतर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि वो अब तभी कुर्सी पर बैठेंगे जब जनता उनकी ईमानदारी पर मुहर लगाकर दोबारा उन्हें चुनेगी. उन्होंने ये भी कहा कि मनीष सिसोदिया भी सीएम नहीं बनेंगे. बल्कि दोनों नेता गलियों में जाकर प्रचार करेंगे.

    इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो दिल्ली में जल्द से जल्द चुनाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के साथ ही नवंबर में दिल्ली में भी चुनाव कराए जाएं. हालांकि, अब इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर दिल्ली में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. केजरीवाल ने स्पष्ट किया है कि इसका फैसला विधायक दल की बैठक में होगा.

    Share:

    US : ट्रंप के गोल्फ क्लब के बाहर गोलीबारी, मौके से मिली AK-47; पूर्व राष्ट्रपति से 500 गज की दूरी पर था संदिग्ध

    Mon Sep 16 , 2024
    वाशिंगटन। रिपब्लिकन (Republican) राष्ट्रपति पद (presidency) के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) के फ्लोरिडा स्थित गोल्फ क्लब (golf club) के पास रविवार दोपहर गोलीबारी (Firing ) हुई। उनके चुनावी अभियान की कमान संभालने वाले संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने इस गोलीबारी की जानकारी देते हुए कहा कि ट्रंप सुरक्षित हैं। गोलीबारी किसने की अभी इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved