img-fluid

दिल्ली में कोरोना के मामलों में आयी कमी, पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम

December 05, 2020

नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो रहे है। कोरोना की तीसरी लहर में दिल्ली में मामले 8 हजार के पार चले गये थे लेकिन अब कोविड केस कम होने लगे है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम हो गया है। आज दिल्ली में 12,000 से ज़्यादा बेड और 2,013 आईसीयू बेड खाली हैं।

दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 5,82,058 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 3734 नए मामले भी शामिल हैं। प्रदेश में 82 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9424 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4834 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 543514 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।

दिल्ली में 29120 अभी एक्टिव केस हैं। अब तक 6500700 लोगों की कोरोना जांच हुई है। वहीं पिछले 24 घण्टे 75230 लोगों की जांच हुई है। 5759 जोखिम क्षेत्र है। वहीं 17790 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Share:

  • भारत में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 96 लाख के पार पहुंचा

    Sat Dec 5 , 2020
    नयी दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 35,002 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 96 लाख के पार 96,06,810 पहुंच गयी जबकि राहत की बात यह है कि इस दौरान संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved