img-fluid

दिल्‍ली : स्पा में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, Justdial पर रैकेट को बढ़ावा देने का आरोप

November 09, 2021

नई दिल्‍ली । दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) को राजधानी के कई स्पा में सेक्स रैकेट (Sex racket) चलाए जाने की कई शिकायतें मिली थीं. जिनकी जांच करने पर सबूत भी मिले है. आयोग ने एक जांच टीम बनाकर शिकायतों का संज्ञान लिया था. जांच टीम ने दिल्ली में संचालित स्पा (Spa) के कॉन्टैक्ट नंबरों की इंक्वायरी की. 24 घंटों के भीतर ही टीम को 15 से अधिक कॉल और 32 व्हाट्सएप मैसेज मिले, जिसमें 150 से अधिक लड़कियों की तस्वीरें और ‘सर्विस रेट’ बताए गए थे.

आयोग की टीम को मिले एक संदेश में ‘स्पा’ द्वारा एक लड़की की तस्वीर भेजी गई और बोला गया कि ‘एक शॉट का रेट आपको 2500 लगेगा, फुल सर्विस करेगी. पूरी रात का रेट आपको 7000 लगेगा. गुड सर्विस मिलेगी. सर सर्विस में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी.’ यही नहीं एक दूसरे नंबर से भी ऐसा ही संदेश मिला. जिसमें 14 युवा लड़कियों की तस्वीरें साझा की गईं और ऐसे ही ऑफर दिए गए. बाकी सभी संदेश ऐसे ही शर्मसार करने वाले हैं. जिनमें ‘सुंदर और युवा’ भारतीय और विदेशी लड़कियों के साथ सर्विस के ऑफर दिए गए हैं.


इससे साफ पता चलता है कि आयोग की टीम ने जब स्पा सेवा के लिए विवरण का अनुरोध किया तो बदले में इस जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश हो गया. स्पा ने तुरंत अपनी सभी गैर कानूनी गतिविधियों और प्रॉस्टिट्यूशन रैकेट की डिटेल खुद ही दे दी. मामले का संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने सख्त कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को नोटिस जारी किया है और जस्टडाइल के प्रबंधन को भी समन जारी किया है.

आयोग ने जस्टडायल पर रजिस्टर्ड सभी स्पा की सूची और उनके पंजीकरण के लिए लागू मानकों का भी विवरण मांगा है. जस्टडायल से खासतौर पर उन स्पा का विवरण देने के लिए कहा गया है, जिन्होंने आयोग की टीम को सेक्स सर्विस देने के लिए संदेश भेजे थे. आयोग ने मामले को और गहराई से समझने के लिए जस्टडायल से अपनी साइट पर स्पा सूचीबद्ध करने के लिए ली जा रही धनराशि की भी जानकारी मांगी. आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली क्राइम ब्रांच से 12 नवंबर तक की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है.

Share:

  • देश में पिछले दिनों में कोरोना के सबसे कम केस, सक्रिय मामलों में भी रिकॉर्ड गिरावट

    Tue Nov 9 , 2021
    नई दिल्ली। भारत कोरोना महामारी से जंग जीतने में लगातार कामयाब हो रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में केवल 10,126 नए मामले सामने आए हैं। ये पिछले 266 दिन में सामने आए सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं, भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 1,40,638 हो गई है, जो पिछले 263 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved