img-fluid

Delhi: कारोबारी सुनील जैन हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, सामने आया कुख्यात बुकी‘सुसू’ का नाम

December 11, 2024

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में शाहदरा (Shahdara) के पास फर्श बाजार इलाके में हुई कारोबारी सुनील जैन (Businessman Sunil Jain) की हत्या की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कारोबारी के हत्याकांड में कुख्यात बुकी नितिन जैन उर्फ सुसू (Notorious bookie Nitin Jain – Susu) का नाम सामने आया है। नितिन और उसके साथी योगी ने इस हत्याकांड की साजिश रची थी और इसके लिए दुबई से 8 लाख की सुपारी दी थी।

हत्या से पहले दुबई से ही सचिन उर्फ गोलू के पास करीब 3 लाख रुपये भेजे गए थे। हथियार का इंतजाम करने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। विराट और सुनील जैन साथ रहते थे और दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। ऐसे में हत्यारे गलती से सुनील जैन की हत्या कर चले गए।


पैसों को लेकर था विराट से विवाद :
पुलिस सूत्रों ने बताया कि योगी और विराट के बीच 10 लाख रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। यह पैसा नंदनगरी के एक बुकी से लिया गया था, जिसमें योगी का भी हिस्सा था। हालांकि, विराट का कहना था कि उसने ऐसा कोई पैसा नहीं लिया है। इसी पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद आकाश हत्याकांड में विराट के बेटे की भूमिका सामने आने के बाद योगी और उसके साथी विराट की हत्या की साजिश रच रहे थे। आकाश और सचिन उर्फ गोलू दोस्त थे। आकाश सचिन को पैसों की मदद भी करता था। उसकी मौत के बाद सचिन भी योगी से जा मिला। योगी इस समय नितिन जैन के साथ दुबई में मौजूद है। नितिन हाशिम बाबा गैंग के लिए फाइनेंस का काम भी करता है। योगी ने नितिन की मदद से पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी।

गलती से जान लेने का मामला सामने आ रहा
पुलिस जांच में कारोबारी सुनील जैन की हत्या का कोई ठोस कारण समाने नहीं आया है और ना ही सुनील को रंगदारी के लिए कोई फोन आया था। अब पुलिस भी यहीं मान कर चल रही है कि सुनील को हत्यारों ने गलती से मार दिया। सूत्रों की मानें तो हत्यारे विराट की हत्या के लिए आए थे। ऐसे में हत्यारे विराट और सुनील को लेकर गफलत में आ गए और उन्होंने सुनील जैन को टारगेट मानकर उसकी हत्या कर दी।

आईपीएल फिक्सिंग केस में भी था नितिन
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नितिन जैन उर्फ सुसू कुख्यात बुकी है। 2013 में हुए आईपीएल फिक्सिंग केस में भी नितिन जैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस केस में तेज गेंदबाज श्रीसंत पर बैन लगाया गया था। इसके अलावा नितिन जैन का नाम रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने में भी शामिल रहा है।

Share:

  • महाराष्ट्र : दुर्गाडी किले के 48 साल पुराने विवाद पर कोर्ट ने दिया फैसला, कहा- यहां मस्जिद नहीं मंदिर था

    Wed Dec 11 , 2024
    ठाणे । महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane district) में स्थित ऐतिहासिक दुर्गाडी किले (Durgadi Fort) को लेकर 48 साल से चल रहे विवाद पर आज कल्याण सेशन कोर्ट (kalyan sessions court) ने फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इसे मंदिर घोषित करते हुए कहा कि किला सरकारी संपत्ति बना रहेगा. यह मामला पिछले 48 सालों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved