
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में मौलाना मदनी (Maulana Madani) के दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है। साथ ही कहा कि मदनी को हमे सौंप दे, हम सबक सिखाने को तैयार है। वहीं मदनी को देश से बाहर निकलने या सरेआम फांसी देने की मांग भी की हैं।
राजधानी भोपाल में मौलाना मदनी का विरोध शुरू हो गया है। हिंदू संगठनों ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत मदनी पर केस दर्ज करने की मांग की है। साथ ही कहा कि भारत में रहना होगा तो वंदे मातरम कहना होगा। इसके अलावा हिंदू संगठनों ने एक और मांग की है कि सरकार अगर कार्रवाई नहीं करती तो मदनी को हिंदू संगठनों को सौंप दे। हम मदनी को सबक सिखाने के लिए तैयार है। हिंदू संगठनों ने कहा कि मदनी जिस थाली में खा रहा है, उसी में छेद कर रहा है। उसे देश से बाहर निकले या सरेआम फांसी दे।
गौरतलब है कि मौलाना महमूद मदनी ने जिहाद और वंदे मातरम को लेकर ऐसा बयान दिया, जिससे पूरे देश में बवाल मच गया। भोपाल में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की गवर्निंग बॉडी काउंसिल की मीटिंग में मदनी ने कहा था कि ‘मुर्दा कौम’ मुश्किलों में नहीं पड़ते। वे समर्पण कर देते हैं। उनसे वंदे मातरम पढ़ने को कहा जाएगा और वे तुरंत ऐसा करना शुरू कर देंगे। यही ‘मुर्दा कौम’ की पहचान है। अगर यह ‘ज़िंदा कौम’ है, तो हौसला बढ़ाना होगा और हालात का डटकर सामना करना होगा।
इतना ही नहीं मौलाना मदनी ने सुप्रीम कोर्ट पर गंभीर सवाल उठाए थे और कहा था कि अदालतें सरकार के दबाव में काम कर रही हैं। मदनी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट उसी समय ‘सुप्रीम’ कहलाने का हकदार है जब वह संविधान की पाबंदी करे। मदनी ने कहा कि जब जब जुल्म होगा तब तब जिहाद होगा।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved