
– दो दिन की छुट्टी मनाने के बाद फिर सक्रिय हुआ निगम, पुलिस और प्रशासन का अमला, आज दो जगह तोडफ़ोड़
– आज सुबह-सुबह रावजी बाजार क्षेत्र में पहुंचा भारी-भरकम अमला
– पहले भी वर्मा बंधुओं के मकानों पर हो चुकी है कार्रवाई
इन्दौर। दो दिन की छुट्टी के बाद आज नगर निगम, पुलिस विभाग और प्रशासन का अमला फिर रावजी बाजार क्षेत्र में पहुंचा और गोपी नेमा के यहां हुए हमले के आरोपी मनोहर वर्मा और क्षेत्र के निगरानी गुंडे अरुण वर्मा के मकान को ढहाने की कार्रवाई शुरू की। तीन मंजिला इस मकान को ढहाने के पहले वहां रखा सारा सामान हटाया गया और पोकलेन जाने की जगह नहीं होने से पूर्व में तोड़े गए वर्मा बंधुओं के मकान को और तोडक़र वहां से रास्ता बनाकर पोकलेन मकान तक भेजी गई। परिवार के कई लोग टूटता मकान देख आसपास की छतों पर खड़े होकर रो रहे थे। पूर्व में भी निगम ने हाथीपाला मेनरोड पर वर्मा बंधुओं के मकान को ढहाया था।
पिछले कई दिनों से प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर निगम द्वारा गुंडों के मकान ढहाने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक 15 से ज्यादा मकान, दुकान और बब्बू-छब्बू के आलीशान मकान ढहाए जा चुके हैं। त्योहार और अन्य कारणों से दो दिनों से मुहिम बंद थी और आज सुबह-सुबह फिर कार्रवाई का दौर शुरू हो गया। आज सुबह फिर निगम, प्रशासन और पुलिस का भारी-भरकम अमला रावजी बाजार थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी मनोहर वर्मा और अरुण वर्मा के मकान तोडऩे पहुंचा।

आसपास की गलियां खंगालते रहे अधिकारी
हाथीपाला चौराहे के समीप मनोहर वर्मा और अरुण वर्मा का मकान जिस स्थान पर बना हुआ था, वहां आसपास में 8 से 10 गलियां थीं, लेकिन सभी इतनी संकरी और छोटी थीं कि वहां से आटो रिक्शा निकलना भी मुश्किल था। ऐसे में जेसीबी या पोकलेन वहां कैसे भेजी जाए, इसको लेकर निगम और पुलिस अधिकारी आसपास की गलियों को खंगालते रहे, ताकि कहीं से जेसीबी और पोकलेन अंदर भेजने की जुगाड़ हो सके।
परिवार के लोग पड़ोसियों की छत से घर टूटता देख बिलखे
पूरे क्षेत्र में भारी मात्रा में पुलिस बल और निगम टीम तैनात करने के बाद रिमूवल अधिकारियों ने वर्मा बंधुओं के हाथीपाला क्षेत्र के अंदर बने मकान को तोडऩा शुरू किया। करीब आधे घंटे के अंतराल में ही पोकलेन से तीन मंजिला मकान का आधा हिस्सा ढहा दिया गया था और आसपास की इमारतों के छत पर खड़े परिवार के लोग टूटता आशियाना देख रोने लगे। पिछले दिनों निगम ने हाथीपाला और उसके आसपास के क्षेत्रों में वर्मा बंधुओं के दो मकान ढहाने की कार्रवाई की थी और उस दौरान पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया था।
सघन बस्ती की गैलरियों और छतों पर लोगों का मजमा
आज सुबह हाथीपाला क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान जैसे-तैसे पोकलेन अंदर भेजी गई। वहीं पूरी बस्ती में बालकनी और छतों पर लोगों की खासी भीड़ लगी हुई थी। लोग छतों से पूरी कार्रवाई का वीडियो बना रहे थे। वहीं तंग गलियों में लोगों की भीड़ भी कार्रवाई देखने के लिए जुटने लगी तो वहां मौजूद पुलिस बल ने लोगों को हटाना शुरू कर दिया। गलियों में खड़े रहने की जगह भी नहीं होने के चलते निगम, प्रशासन और पुलिस के अफसर वहां मुख्य मार्ग पर खड़े रह और कुछ कुर्सियां लगाकर बैठे थे।

गली में से गुजरी पोकलेन तो आसपास के मकान थर्राए
नगर निगम अधिकारियों ने हाथीपाला के आसपास की सारी गलियों में घूमकर रास्ता ढूंढा, लेकिन नहीं मिलने पर आखिरकार उसी मकान से रास्ता बनाया, जहां पिछले दिनों निगम के अमले ने तोडफ़ोड़ की थी। मनोहर वर्मा और अरुण वर्मा के कालरात्रि पान सदन के पास बने मकान को पिछले दिनों ढहाया था। उसका कुछ हिस्सा शेष रहा था, जिसे आज पूरी तरह तोडक़र वहां से पोकलेन अंदर के छोर पर बने मकान को तोडऩे के लिए भेजी गई, तब कहीं जाकर तोडफ़ोड़ शुरू हो पाई।
पोकलेन गुजर रही थी तो अधिकारियों की धुकधुकी बनी रही
पूर्व में वर्मा बंधुओं के तोड़े गए मकान के निचले हिस्सों में तलघर बने हुए थे और उसकी छत पर से पोकलेन को दूसरे रास्ते पर भेजना आसान नहीं था, लेकिन अधिकारियों ने फिर भी हिम्मत जुटाकर जैसे-तैसे पोकलेन उस जर्जर मकान के आसपास से रवाना की, लेकिन इस दौरान अधिकारियों के मन में धुकधुकी थी कि कहीं वजनी पोकलेन तलघर में न धंस जाए। जब पोकलेन पूरी तरह सुरक्षित उस मकान तक पहुंच गई तब अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

पुलिस को बाद में मिली जानकारी वर्मा बंधुओं के एक और मकान की
कुछ दिनों पहले रावजी बाजार और हाथीपाला क्षेत्र में निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम ने वर्मा बंधुओं के मकान और किराये पर दी गई दुकानों को ढहाने की कार्रवाई की थी और उस दौरान हाथीपाला क्षेत्र के अंदर बने मकान की जानकारी नहीं होने के चलते वह मकान उस दौरान कार्रवाई की चपेट में नहीं आया था। बाद में पुलिस अधिकारियों को अंदर के छोर पर बने तीन मंजिला मकान की जानकारी मिली तो उन्होंने प्रशासन और निगम के अफसरों से बातचीत की और उसके बाद कार्रवाई की रणनीति तैयार कर आज सुबह मकान को ढहाने का काम शुरू कर दिया गया, जिसके चलते बड़ा पुलिस बल बल लेकर वहां कार्रवाई शुरू हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved