फरीदकोट। पंजाब के कोटकपूरा (Kotkapura of Punjab) में गुरुवार सुबह बरगाड़ी बेअदबी मामले में नामजद डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह (Dera lover Pradeep Singh) की अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार कर हत्या (Shot dead) कर दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि पंजाब के फरीदकोट में हुए बेअदबी मामले में आरोपी डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोलीबारी में एक गनमैन भी घायल हो गया है। सुबह जब प्रदीप सिंह अपनी दुकान खोलने के लिए जा रहा था तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इसके साथ ही गनमैन को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेअदबी के मामले IPC की धारा 295 और 295A के तहत दर्ज होते हैं।
फरीदकोट में डेरा प्रेमी की हत्या के बाद सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब एक शांतिप्रिय राज्य है जहां लोगों का आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है.. किसी को भी पंजाब की शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.. राज्य की शांति और शांति बनाए रखने के लिए नागरिक और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved