• img-fluid

    Farhan Akhtar and Shibani Dandekar का देसी अवतार हो रहा जमकर वायरल

  • February 27, 2022
    बॉलीवुड के न्यूली मैरिड सेलिब्रिटी कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में दोनों की सेलेब्स का ख़ूबसूरत देसी अवतार हर किसी को भा रहा है।

    बॉलीवुड के न्यूली मैरिड सेलिब्रिटी कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर (Couple Farhan Akhtar and Shibani Dandekar) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों सेलेब्स का दिलकश देसी अवतार हर किसी को भा रहा है। सोशल मीडिया (social media) पर इन तस्वीरों को खुद फरहान और शिबानी ने फैंस के साथ साझा किया है।

    तस्वीरों में शिबानी दांडेकर गोल्डन टच की साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसका फैब्रिक टिश्यू का है। शिबानी की साड़ी पर फ्लोरल डिटेलिंग की गई है और इस पर ऑर्नेट बॉर्डर बना है। वहीं फरहान ने लगभग इसी कलर में कुर्ता, पायजामा और बंडी कैरी किया है। तस्वीरों में दोनों एक -दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में देख रहे हैं।



    फरहान अख्तर स्क्रीन राइटर जावेद अख्तर और हनी ईरानी के बेटे और बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता, निर्देशक, निर्माता व लेखक हैं। वहीं शिबानी पेशे से सिंगर, एक्ट्रेस व मॉडल हैं । दोनों बॉलीवुड के सबसे फेमस लव बर्ड्स में से एक हैं। फरहान और शिबानी ने इसी साल 19 फरवरी को परिवार एवं करीबियों की मौजूदगी में शादी रचाई है।

    Share:

    इंदौर में 24 घंटे वाटर सप्लाय

    Sun Feb 27 , 2022
    स्मार्ट सिटी क्षेत्रों की चार टंकियों से 24 घंटे पानी सप्लाय का काम शुरू, कई क्षेत्रों में खुदेंगी लाइनें जिंसी के पास सुभाष स्कूल परिसर में बनेगा सम्पवेल, छत्रीबाग, हरसिद्धि, जिंसी और सुभाष चौक की टंकियां नई लाइनों से भरेंगे इंदौर। स्मार्ट सिटी क्षेत्र (Smart City Area) में 24 घंटे पानी दिए जाने की योजना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved