img-fluid

पुल के नीचे जगह देने के बावजूद चौराहे पर लगने लगे ठेले, दूसरे दुकानदारों ने किया विरोध

November 19, 2022

अगर ऐसा ही रहा तो आगे बड़े आंदोलन की चेतावनी
इंदौर।  मालवा मिल सब्जी मंडी (Malwa Mill Sabzi Mandi) के दुकानदारों (Shopkeepers) को निगम (Corporation) ने राजकुमार ब्रिज (Rajkumar Bridge)  के नीचे ओटले आवंटित कर दिए थे, लेकिन इनमें से कई दुकानदार फिर मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Square) पर ठेला लगाने लगे हैं, जिसके कारण लोग ब्रिज के नीचे सब्जी या फल खरीदने नहीं जाते। इसी को लेकर फलवालों ने प्रदर्शन किया। अब सब्जी वाले भी प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।


दुकानदारों का कहना हैकि जब सभी को ब्रिज के नीचे ओटले आवंटित कर दिए गए हैं तो सभी को वहीं अपनी दुकान लगाना चाहिए, लेकिन कुछ लोग अपनी दुकानें चौराहें के आसपास लगा रहे हंै। दरअसल दिवाली को देखते हुए निगम ने फल बेचने वालों ठेलेवालों को सशर्त छूट दे दी थी कि वे यहां दिवाली के त्योहार तक ठेला लगा सकते हैं, लेकिन इसके बाद भी वहां ठेले लग रहे थे। इसी कारण दूसरे दुकानदार नाराज हो गए। उनका कहना है कि मिल बंद होने के बाद जैसे-तैसे हमने ठेले लगाकर काम-धंधा चालू किया था और उसके बाद लगातार हमें इधर से उधर हटाया जाता रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो हम क्या करेंगे? कहां जाएंगे? सब्जी बेचने वाले कुछ दुकानदारों ने भी आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Share:

  • फ्री पॉल्यूशन इंदौर, 448 होटलों को करवाया भट्ठी-फ्री 100 ट्रीटमेंट प्लांट भी चालू किए

    Sat Nov 19 , 2022
    सभी ऑइल कम्पनियां मोबाइल वाहन प्रदूषण जांच की भी देगी सुविधा, इलेक्ट्रिक अलाव की व्यवस्था करेगा निगम इंदौर।  शहर के वायु प्रदूषण (Air Pollution) को रोकने और वायु गुणवत्ता (Air Quality) बढ़ाने के लिए प्रशासन, निगम और प्रदूषण बोर्ड (Pollution Board) द्वारा कई उपाय किए जा रहे हैं। पराली जलाने पर प्रभावी रोक लगाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved