img-fluid

बांग्लादेश के साथ तनाव के बावजूद भारत ने भेजी 16,400 टन चावल की खेप

February 02, 2025

डेस्क: भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को पानी के रास्ते 16,400 टन चावल भेजा है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध जारी हैं, भले ही राजनीतिक स्तर पर तनाव बढ़ रहा हो. यह चावल लेकर दो जहाज मोंगला बंदरगाह पर शनिवार को पहुंचे. बांग्लादेश ने भारत से 300,000 टन चावल खरीदने का समझौता किया है, जिसमें से 40% चावल मोंगला बंदरगाह पर और शेष चावल चटगांव बंदरगाह पर भेजा जाएगा. इस क्रम में शनिवार को मोंगला बंदरगाह पर 16,400 टन चावल की खेप पहुंची. यह चावल ओडिशा के धामरा बंदरगाह और कोलकाता बंदरगाह से आया था.


सूत्रों के अनुसार, पनामा के झंडे वाला जहाज BMC एल्फा ओडिशा से 7,700 टन चावल लेकर आया, जबकि थाईलैंड के झंडे वाला MV सी फोरेस्ट कोलकाता से 8,700 टन चावल लेकर बांग्लादेश पहुंचा. हालांकि भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक संबंधों में पिछले कुछ महीनों से तनाव बढ़ा है, लेकिन व्यापारिक समझौतों पर इसका कोई खास असर नहीं हुआ है. पिछले साल अगस्त 2024 में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाए जाने के बाद से दोनों देशों के संबंधों में खटास आई है. इसके बावजूद, दोनों देशों के बीच चावल व्यापार और अन्य व्यापारिक समझौते जारी हैं.

भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापारिक संबंधों में चावल की खेप ने एक बार फिर से दोनों देशों के आर्थिक संबंधों की मजबूती को दर्शाया है, जबकि राजनीतिक मुद्दे और सीमा विवाद तनाव का कारण बने हुए हैं. शेख हसीना का मुद्दा भी इस तनाव को और बढ़ा सकता है, लेकिन व्यापार फिलहाल जारी है.

Share:

  • भारत मंडपम में विश्व पुस्तक मेला 2025 का आगाज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया उद्घाटन

    Sun Feb 2 , 2025
    नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शनिवार (1 फरवरी) को प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में विश्व पुस्तक मेला 2025 का उद्घाटन किया. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने पढ़ाई के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पढ़ना केवल शौक नहीं है बल्कि ये एक परिवर्तनकारी अनुभव है. उन्होंने कहा कि बच्चों में किताबें पढ़ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved