img-fluid

प्रतिबंध के बाबजूद परिहवन विभाग में कैसे हो गए 216 तबादले: Congress

March 01, 2021

भोपाल। प्रदेश के परिवहन विभाग में ट्रांसफरों पर प्रतिबंध होने के बावजूद 216 परिवहन निरीक्षक, उपनिरीक्षक आदि के तबादले किए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि परिवहन मंत्री को बताना चाहिए कि ये ट्रांसफर किसके इशारे पर किए गए हैं। अगर ये रूटीन ट्रांसफर हैं और 1 अप्रैल से प्रतिबंध हटने ही वाला है तो प्रतीक्षा क्यों नहीं की गई। अगर तबादला उद्योग के तहत यह तबादले किए गए हैं तो इनके दलाली के अड्डे कहां पर हैं? भाजपा के नेता और स्वयं परिवहन मंत्री भी कांग्रेस सरकार पर दलाली के अड्डे चलाने का आरोप लगाते थे, अब उन्हें बताना चाहिए कि परिवहन विभाग का यह तबादला उद्योग किस अड्डे से चलाया जा रहा है। भ्रष्टाचार को भी सिंगल विंडो सिस्टम बनाने में लगी भाजपा सरकार जब स्वयं ही एक अप्रैल से रूटीन तबादले से प्रतिबंध हटाने की घोषणा कर चुकी है तो फिर हड़बड़ी में यह ट्रांसफर क्यों किए गए?सरकार को बताना चाहिए कि इन तबादलों की सिंगल विंडो कहां पर है? इन तबादलों में भारी लेनदेन की आशंकाएं प्रदेश में चर्चित है। क्या आगामी नगर परिषदों के चुनाव की फंडिंग शुरू हो गई है,इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिये।

Share:

  • Gujarat : खुदाई के दौरान मिला 11 फीट बड़ा मगरमच्‍छ, मचा हड़कंप

    Mon Mar 1 , 2021
    वडोदरा । गुजरात के वडोदरा के केलनपुर इलाके में निर्माण स्थल पर खुदाई के दौरान 11 फीट बड़े मगरमच्‍छ मिलने से हड़कंप मच गया. यह 10 से 11 फीट लंबा मगरमच्‍छ यहां तक कैसे और कब पहुंचा, इस बारे में तमाम चर्चाएं हैं. प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार यह बन रही एक इमारत के पास मिला था. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved