img-fluid

शाहरुख की सिगरेट पर देव आनंद की खरी-खरी, तू स्मोक क्यों करता है?

January 16, 2026

नई दिल्ली। देव आनंद(Dev Anand) के करीबी दोस्त(close friend) ने बताया कि एक बार देव आनंद(Dev Anand) ने शाहरुख खान(Shahrukh Khan) को सिगरेट पीने(Smoking cigarettes) के लिए डांट लगाई थी। उन्होंने शाहरुख(Shahrukh) से पूछा ता कि वो क्यों स्मोक(Smoke) करते हैं?

भारतीय सिनेमा(Indian cinema) में देव आनंद(Dev Anand) का नाम इंडस्ट्री(Industry) के दिग्गजों में लिया जाता है। उनकी फिल्में आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। देव आनंद(Dev Anand) को उनको रोमांटिक फिल्मों(Romantic movies) के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड(Bollywood’s) के बादशाह (king) शाहरुख खान(Shah Rukh) भी देव आनंद का काफी सम्मान करते थे। अब देव आनंद के एक करीबी दोस्त ने एक्टर और शाहरुख खान से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि देव आनंद ने एक बार शाहरुख खान को सिगरेट पीने के लिए डांट लगाई थी।

अनिल अंबानी के घर में हुई पार्टी का किस्सा
देव आनंद के करीबी दोस्त मोहन चुरीवाला ने विकी लालवानी के साथ खास बातचीत में बताया कि अनिल अंबानी के घर एक पार्टी थी क्योंकि उनके प्रोडक्शन हाउस रिलायंस एंटरटेनमेंट ने दिग्गज हॉलीवुड फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ ज्वाइंट वेंचर शुरू किया था। ये पार्टी साल 2009 में थी। इस पार्टी में शाहरुख खान और देव आनंद दोनों मौजूद थे।


  • जब शाहरुख को देव आनंद ने सिगरेट पीते देखा
    पार्टी में देव आनंद ने देखा कि शाहरुख खान उसी लाइन में बैठे हैं और वो स्मोक निकालने के लिए नीचे झुके। देव आनंद ने जब ये देखा तो उन्होंने शाहरुख खान को डांट लगाई। देव आनंद ने शाहरुख खान से कहा- शाहरुख यार,तू क्यों स्मोक करता है? तू कितना अच्छा लड़का है। छोड़ दे, इसको छोड़ दे।

    शाहरुख खान ने क्या दिया था जवाब?
    देव आनंद की बात सुनकर शाहरुख खान मुस्कुराए और उनसे बोला कि वो सिगरेट छोड़ने की कोशिश करेंगे। बता दें, शाहरुख खान कई बार पब्लिक में ये बात मान चुके हैं कि वो सिगरेट पीते थे। हालांकि, शाहरुख खान ने अपने साल 2024 वाले जन्मदिन पर फैंस को बताया था कि उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी है। उन्होंने कहा था कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी।य़ इसलिए उन्होंने सिगरेट छोड़ने का फैसला लिया।

    Share:

  • प. बंगाल में चुनावी हलचल... जहां ममता बनर्जी का सियासी उदय हुआ... वहां अब PM मोदी की रैली

    Fri Jan 16 , 2026
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में इस साल विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) है. चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है. बंगाल की सियासत एक बार फिर उसी जगह पर आ गई है, जहां से कभी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का सियासी उदय हुआ था. जी हां, सिंगूर (Singur) में पीएम मोदी (PM Modi) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved