
देवास। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण (Clean Air Survey), पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Ministry of Climate Change) की एक पहल है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (National Clean Air Programme) के अंतर्गत आने वाले 130 शहरों को रैंकिंग देने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य “सभी के लिए स्वच्छ वायु” के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु शहरों के बीच बेहतर प्रदर्शन हेतु स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना और नागरिकों में वायु प्रदूषण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
इस वर्ष सभी 130 शहरों के लिए दिशानिर्देशों के अनुसार स्वच्छ वायु सर्वेक्षण किया गया है। इस संबंध में, देवास शहर (Dewas City) को माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा यह समारोह 9 सितंबर 2025 (मंगलवार) को दोपहर 1:00 बजे गंगा ऑडिटोरियम, इंदिरा पर्यावरण भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved