
देवास: प्रशासनिक गलियारे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उज्जैन संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने देवास एसडीएम (अनुविभागीय अधिकारी) आनंद मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। यह कार्रवाई प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा एसडीएम के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताए जाने के बाद की गई है।
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में एक मामले के दौरान एसडीएम आनंद मालवीय के व्यवहार और उनके द्वारा उपयोग की गई शब्दावली को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। विशेष रूप से ‘घंटा’ शब्द के उपयोग को लेकर मामला गरमा गया।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए इस शब्द के प्रयोग को ‘अमानवीय’ और ‘निरंकुशता की निशानी’ करार दिया। मंत्री ने स्पष्ट किया कि लोक सेवकों का जनता के प्रति ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। इस फीडबैक के बाद प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए निलंबन का आदेश जारी किया।
आदेश की मुख्य बातें:
निलंबन कर्ता: संभाग आयुक्त आशीष सिंह।
कारण: अमर्यादित शब्दावली और कार्यप्रणाली में स्वेच्छाचारिता।
मंत्री का तर्क: ‘घंटा’ जैसे शब्दों का उपयोग अफसरशाही की निरंकुशता को दर्शाता है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है।

©2026 Agnibaan , All Rights Reserved