
नई दिल्ली। देश-दुनिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर लगी रोक को बढ़ा दिया है। एक ताजा आदेश में कहा गया है कि इन उड़ानों पर लगी रोक अब 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है।
डीजीसीए की ओर से साझा की गई जानकारी
इस आदेश की जानकारी डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की ओर से साझा की गई है। गौरतलब है कि ये अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें बीती 23 मार्च, 2020 से निलंबित हैं। हालांकि, उनके साथ गठित एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 40 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं।
इन उड़ानों पर नहीं लगाई गई कोई रोक
डीजीसीए के अनुसार बबल सिस्टम के तहत आने जाने वाली फ्लाइट इस दौरान जारी रहेंगी। इसके साथ ही कार्गो फ्लाइट और डीजीसीए की ओर से स्वीकृत फ्लाइट भी जारी रहेंगी। बता दें कि डीजीसीए ने 26 नवंबर, 2021 को घोषणा की थी कि भारत 15 दिसंबर, 2021 से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें फिर से शुरू करेगा, लेकिन कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो सका, जबकि अब इस रोक को और भी बढ़ा दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved