img-fluid

Dhamtari :जिले में एक हजार से अधिक लोगों को लगाया जा चुका है कोरोना का टीका 

February 23, 2021
धमतरी।  कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 23 फरवरी की सुबह 11 बजे से आयोजित समय सीमा की बैठक में जिले में मुख्यमंत्री जनचौपाल, प्रभारी मंत्री कार्यालय से मिले पत्र और कलेक्टर जनचौपाल के लंबित पत्रों का गुणवत्तापूर्वक और शीघ्र निराकरण करने पर कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने जोर दिया है। साथ ही उन्होंने रोस्टर बनाने कहा है, जिसके आधार पर हर माह के पहले और चौथे शनिवार को आयोजित किए जाने वाले जनचौपाल शिविर में से किसी एक शिविर में जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रह सकें। इसके लिए उन्होंने अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल (Dilip Agarwal) को जल्द से जल्द रोस्टर बनाने के लिए कहा है। 

 बैठक में कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ मयंक चतुर्वेदी को सुनिश्चित करने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार मुहैय्या हो। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत जिले में फिलहाल 52 हजार श्रमिकों को रोज काम मिल रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर ने विधानसभा सत्र के मद्देनजर सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि बिना अनुमति कोई जिला मुख्यालय न छोड़े। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि विधानसभा में लगे प्रश्नों के लिए तैयार की जाने वाली जानकारी में एहतियात बरतें। बैठक में कलेक्टर ने जिले के 22 गौठानों को सुव्यवस्थित और माडल बनाने के लिए सभी विभागों को आपसी सामंजस्य से काम करने पर जोर दिया। जिले में कोरोना टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने प्रथम पंक्ति के कोरोना वारियर्स का शत्-प्रतिशत टीकाकरण करने पर जोर दिया। पहले चरण में 7597 कोरोना वारियर्स को कोविशील्ड का प्रथम डोज दिया गया, वहीं 28 दिन बाद दूसरे डोज का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके तहत अब तक एक हजार एक सौ ग्यारह लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 

 

Share:

  • Corona : देश में पिछले 24 घंटे में मिले 10,584 नए मामले, 78 लोगों की मौत

    Tue Feb 23 , 2021
    नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ 10 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 584 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,10,16,434 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 78 लोगों की मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved