img-fluid

आ गया कम कीमत में 5G सपोर्ट वाला धांसू फोन, मिलेंगे एक से बढ़कर एक तगड़े फीचर्स

March 13, 2023

नई दिल्ली: हैंडसेट निर्माता कंपनी iQOO ने ग्राहकों के लिए बजट सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z7i लॉन्च कर दिया है. बता दें कि आईकू ब्रैंड का ये फोन दुनिया का पहला ऐसा फोन बन गया है जिसे कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट से पैक्ड किया है. इस आईकू मोबाइल फोन में आप लोगों को कौन-कौन सी खूबियां देखने को मिलेंगी और इस डिवाइस की कीमत कितनी है, आइए आपको इस बात की डीटेल जानकारी देते हैं.


iQOO Z7i Specifications

  • डिस्प्ले: फोन में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.51 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो एचडी प्लस रिजॉल्यूशन ऑफर करती है. इस फोन में डीसी डिमिंग सपोर्ट के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है.
  • चिपसेट, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस आईकू स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है, बता दें कि ये फोन इस चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन बन गया है. साथ ही ग्राफिक्स के लिए माली जी57 MC2 जीपीयू के साथ LPDDR4X रैम और यूएफएस 2.2 स्टोरेज दी गई है.
  • कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर मौजूद है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है.
  • बैटरी क्षमता: 15 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.
  • कनेक्टिविटी: डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.1, 5जी, यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं.

iQOO Z7i Price
इस iQOO Mobile फोन के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं, पहला 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल, दूसरा 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और तीसरा 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट. इन तीनों ही मॉडल्स की कीमत क्रमश: 899 चीनी युआन (लगभग 10,700 रुपये), 1099 चीनी युआन (लगभग 13,000 रुपये) और 1199 चीनी युआन (लगभग 14,300 रुपये) है.

Share:

  • WTC Final में पहुंची टीम इंडिया, अहमदाबाद टेस्ट खत्म होने से पहले मिली खुशखबरी

    Mon Mar 13 , 2023
    नई दिल्ली: आखिरकार टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट हासिल कर ही लिया. टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री न्यूजीलैंड की जीत के साथ तय हो गई. न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में श्रीलंका को पहले टेस्ट में रोमांचक अंदाज में 2 विकेट से हरा दिया. बता दें टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved