
मल्हारगंज थाना क्षेत्र में हुई वारदात, चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
इंदौर। शहर की एक पॉश कॉलोनी में कल एक कारोबारी के यहां धनतेरस पर घर के ऊपर के माले पर पूजा-पाठ हो रहा था। इसी बीच नीचे के एक माले में चोर घुस गया और नकदी व अन्य सामान उड़ा दिया।
मल्हारगंज टीआई प्रीतमसिंह ठाकुर ने बताया कि विंध्याचल कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी के बेटे आकाश ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि घर की ऊपरी मंजिल पर धनतेरस के चलते पूजा-पाठ चल रहा था। तभी घर के नीचे जाली का दरवाजा खोलकर घुसे चोर ने नीचे के कमरे में रखे डेढ़ लाख रुपए नकदी और मोबाइल उड़ा दिए। हालांकि चोरी में कितना माल गया है उसका पूरा आंकड़ा अभी नहीं आ रहा है। पुलिस को शक है कि चोरी में ज्यादा माल गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो एक चोर गेट खोलते हुए अंदर घुसता नजर आ रहा है। वारदात के बाद विंध्याचल कॉलोनी में दहशत का माहौल देखा गया। रहवासियों के वॉट्सऐप ग्रुप पर चोर के फुटेज शेयर हो रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved