img-fluid

89 की उम्र में यॉट चलाते नजर आए धर्मेंद्र, फैंस-बोले “पाजी ऐसे ही एन्जॉय

June 10, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) अब फिल्मों में खास नजर नहीं आते लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। ताजा पोस्ट में वह यॉट चलाते (Sailing a yacht) नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र वीडियो में खूबसूरत लोकेशन पर यॉट चलाते दिख रहे हैं और जिस झील में वह यॉट चला रहे हैं उसके इर्द-गिर्द खूबसूरत पहाड़ियां वीडियो में नजर आ रही हैं। धर्मेंद्र ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “दोस्तों, एक प्यारे इंसान विक्रम से मुलाकात और उसकी यॉट। एक रोमांच से भरा और खुशनुमा सफर।


यॉट चलाते धर्मेंद्र का वीडियो
धर्मेंद्र को 89 की उम्र में यॉट चलाते देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। कमेंट सेक्शन में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “वाह क्या बात है।” दूसरे ने लिखा, “पाजी ऐसे ही एन्जॉय करते रहा करिए। अच्छा लगता है।” किसी ने जहां धर्मेंद्र के स्वस्थ और ऐसे ही जिंदा दिल बने रहने की दुआ की है, तो किसी ने उनके परिवार के साथ दोबारा किसी फिल्म में नजर आने की बात कही है। बता दें कि धर्मेंद्र पिछली बार फिल्म रॉकी और ‘रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे। उनके अभिनय को खूब सराहा गया।

रणवीर के दादा का किया था रोल
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था और रिलीज के साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई थी। फिल्म में धर्मेंद्र ने रणवीर सिंह के दादा का किरदार निभाया था, जो जैमिनी चटर्जी से प्यार करता है लेकिन कुछ बंदिशों के चलते उनका यह प्यार कभी मुकम्मल नहीं हो पाता। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का किरदार अपने दादा-दादी के बहाने करीब आता है और इस तरह फिल्म में एक साथ दो प्रेम कहानियां आगे बढ़नी शुरू होती हैं, जिनमें कई उतार-चढ़ाव आते हैं।

Share:

  • जून में भीषण गर्मी: आसमान में बरस रही आग, आज UP के 19 जिलों में सुपर हीट वेव का अलर्ट...

    Tue Jun 10 , 2025
    लखनऊ। जून (June) में भीषण गर्मी (Extreme heat) कहर बरपा रही है। सोमवार को सुपर हीट (Super heat) वेव ने यूपी (UP) के 19 जिलों को झुलसाकर रख दिया। आगरा और झांसी (Agra and Jhansi.) प्रदेश में सबसे गर्म रहे। यहां पारा 45.9 डिग्री रहा। लखनऊ में अधिकतम पारा 42 डिग्री, और न्यूनतम तापमान 29.4 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved