img-fluid

खंडाला फार्महाउस पर नहीं मनाई जाएगी धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी

December 08, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र (Heiman Dharmendra) की आज बर्थ एनिवर्सरी है। एक्टर अगर जिंदा होते तो आज उनका 90वां बर्थडे होता। धर्मेंद्र के निधन के बाद भी उनका परिवार उनके इस दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करने वाले हैं। पहले कहा जा रहा था कि उनके खंडाला वाले फार्महाउस में एक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे और उसमें एक्टर के फैंस भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि अब खबर आ रही है कि इस प्लान में बदलाव किए गए हैं।



क्यों किए गए बदलाव
एक रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी में बदलाव किए गए हैं और अब एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी को मुंबई वाले घर में सेलिब्रेट करेंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है कि क्योंकि वे सेलिब्रेशन को पर्सनल, इमोशनल और घर के क्लोज रखना चाहते हैं। इसके अलावा एक्टर ने वहीं अपनी लाइफ के ज्यादा पल बिताए हैं।


एक्टर के फैंस करेंगे उनकी यादों को सेलिब्रेट

खबर यह भी है कि एक्टर के फैंस सुबह से वहां जाएंगे एक्टर की यादों को सेलिब्रेट करने। इतना ही नहीं सिर्फ भारत के हर पार्ट से नहीं बल्कि विदेश से भी कई लोग आएंगे।
बता दें कि धर्मेंद्र कुछ समय से बीमार थे, फिर पिछले महीने उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। एक्टर की हालत काफी गंभीर थी। कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद एक्टर को घर ले आए थे और वहीं से उनका ट्रीटमेंट चल रहा था। लेकिन बर्थडे से कुछ दिन पहले 24 नवंबर को एक्टर इस दुनिया को छोड़कर चले गए।

Share:

  • इंदौर क्राइम ब्रांच ने ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया

    Mon Dec 8 , 2025
    आरोपी के कब्जे से लगभग 19.85 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीबन 2,00,000/- रुपए) जप्त इंदौर. शहर (Indore) में अवैध मादक पदार्थों (Illegal drugs) की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों (Thugs) के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved