img-fluid

क्या कीकू शारदा ने छोड़ दिया कपिल शो? अर्चना पूरन सिंह बोली…

September 05, 2025

मुंबई। कीकू शारदा (Kiku Sharda) जो काफी समय से कपिल शर्मा ( Kapil Sharma) के साथ काम कर रहे हैं, उनको लेकर कुछ दिनों से खबर आ रही है कि उन्होंने द ग्रेट इंडियन कपिल (The Great Indian Kapil) शो छोड़ दिया है। ऐसा भी कहा जा रहा था कि कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) संग अनबन की वजह से कीकू ने ऐसा किया है। कीकू ने तो इस पर रिएक्ट नहीं किया, लेकिन अर्चना पूरन सिंह ने इसका सच बता दिया है।



क्या बोलीं अर्चना

स्क्रीन की रिपोर्ट के मुताबिक अर्चना ने कहा कि ये सब बिल्कुल सच नहीं है। वहीं शो के क्लोज सोर्स ने कहा कि कीकू शो छोड़ नहीं रहे हैं। आप उन्हें अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे। उन्होंने बस अपनी शूटिंग पूरी कर ली है, अपने दूसरे प्रोजेक्ट से पहले। कीकू बिल्कुल द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा हैं।

एक रिपोर्ट यह भी आई है कि कीकू के साथ कोई अनबन नहीं हुई है। वह अब शो राइज एंड फॉल में नजर आने वाले हैं जिस वजह से लोग ऐसा सोच रहे हैं कि उन्होंने कपिल का शो छोड़ दिया है।

कीकू-कृष्णा की अनबन का वीडियो
बता दें कि कुछ दिनों पहले कीकू और कृष्णा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसमें सेट पर दोनों के बीच बहस होती दिख रही थी। वीडियो में कीकू बोलते हैं कि टाइमपास कर रहा हूं? तो कृष्णा कहते हैं कि तो फिर ठीक है आप करलो। आप कर लो भाई कोई दिक्कत नहीं है। मैं जाता हूं यहां से। इस पर फिर कीकू बोलते हैं कि बात यह है कि मुझे बुलाया है तो मैं अपना खत्म कर लूं ना पहले।

कृष्णा फिर बोलते हैं मैं आपसे प्यार करता हूं और आपकी रिस्पेक्ट करता हूं, मैं अपनी आवाज इसलिए ऊंची नहीं कर रहा। कीकू फिर बोलते हैं कि आवाज ऊंची की बात नहीं है, आप इसको गलत तरीके से लेकर जा रहे हैं। इन सबके बीच क्रू मेंबर्स फिर आकर दोनों को शांत करने की कोशिश करते हैं। अब यह सब रियल है या फेक यह पता नहीं चल पाया है क्योंकि दोनों ने ही इस पर कुछ रिएक्ट नहीं किया है।

कीकू का नया शो
कीकू को लेकर खबर आ रही है कि वह शो राइज एंड फॉल में नजर आने वाले हैं जिसको अश्नीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। कीकू के अलावा इसमें कई अन्य सेलेब्स भी आएंगे।

Share:

  • ‘रामायण’ में सनी देओल रणबीर कपूर संग निभाएंगे हनुमान का रोल, शूटिंग पूरी

    Fri Sep 5 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) अपनी सुपरहिट फिल्म ‘गदर 2’ (‘Gadar 2’) के बाद लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बने हुए हैं. अब वह नितेश तिवारी की मेगा-बजट फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का बजट लगभग 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इसे दो हिस्सों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved