img-fluid

घर से खर्च के लिए नहीं मिले पैसे, युवक ने छाप डाले नकली नोट… जानें कैसे पकड़ा गया

June 14, 2025

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक युवक (Young Man) को नकली नोट (Fake Notes) छापने के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) किया है. आरोपी युवक का नाम कृषि माली (Krishi Mali) बताया जा रहा है. आरोपी सिर्फ 23 साल है. आरोपी एक कपड़ा व्यवसायी का बेटा है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी कमर्शियल स्ट्रीट पुलिस (Commercial Street Police) ने की है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का उसके घर में मामूली बात पर झगड़ा हो गया था.

इसके बाद उसको उसके घरवालों ने खर्च के लिए पैसे नहीं दिए. बाद में जब उसे लगा कि उसके पास पैसे कम रो रहे हैं, तो उसने नकली नोट छापने की योजना बनाई. उसने नोट छापने के लिए होटल में कमरा बुक किया. बाद में जब रूम बॉय कमरे की सफाई करने आया तो ये सारा मामला सामने आया. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने नोट छापने के लिए ऑनलाइन होटल में कमरे की बुकिंग की.


आरोपी कृष माली नकली नोट छापने के लिए अपने बैग में प्रिंटर और स्कैनर लेकर होटल गया. फिर होटल के रूम में बैठकर ही 500 रुपये के नकली नोट छाप दिए. बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक जून को कमरा बुक किया. बाद में 7 जून को होटल से चेकआउट किया. चेकआउट करते समय उसने नकली नोटों से होटल के बिल का भुगतान किया.

इसका पता रूम बॉय को चला. दरअसल, रूम बॉय को आरोपी के कमरे में सफाई करते समय डस्टबिन में कुछ नोट मिले, जिसकी सूचना रूम बॉय ने तुरंत होटल मैनेजर को दी. बाद में होटल स्टाफ को शक हुआ तो उसने कृष माली द्वारा दिए गए पैसों की जांच की तो पता चला कि वो नोट नकली हैं. यही नहीं जिस कमरे में आरोपी ठहरा था, वहां सफेद चादरों में बंडल और नकली नोटों के टुकड़े मिले.

इसके बाद होटल मैनेजर मोहम्मद शरीफउद्दीन ने कमर्शियल स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरू की. होटल रूम बुक करते समय आरोपी ने एड्रेस और आधार कार्ड किया था. उसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Share:

  • युद्ध के बीच ईरानी फौज के नए चीफ मूसावी बोले-इज़रायल को मिटा देंगे

    Sat Jun 14 , 2025
    तेहरान। पश्चिम एशिया (West Asia) में तनाव चरम पर है। इज़रायली हमले में स्टाफ चीफ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी (General Mohammad Bagheri) की हत्या के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्ला अली ख़ामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने अब्दोलरहीम मूसावी को नए चीफ ऑफ स्टाफ की जिम्मेदारी सौंपी है। वे अब सीधे तौर पर ईरान की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved