
रवीन्द्र जैन, भोपाल। कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री 25 मार्च को भोपाल आ रहे हैं। उन्होंने मप्र के चर्चित आईएएस नियाज खान (IAS Niaz Khan) को ट्वीट कर उनसे मिलने का समय मांगा है। नियाज खान अपने उस ट्वीट को लेकर चर्चित हैं जिसमें उन्होंने विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) से कुछ राज्यों में मुसलमानों की हत्याओं पर भी फिल्म बनाने का सुझाव दिया था।
अग्निहोत्री ने नियाज खान को टैग कर लिखा है कि 25 मार्च को भोपाल में साथ बैठकर विचारों का आदान प्रदान करेंगे। उन्होंने नियाज खान के एक अन्य ट्वीट जिसमें उन्होंने कश्मीर फाइल्स की 150 करोड़ की कमाई कश्मीरी ब्राह्मणों (Kashmiri Brahmins) के पुर्नवास व शिक्षा पर लगाने की बात कही थी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि भोपाल की मिटिंग (Bhopal meeting) में तय करेंगे कि खान की पुस्तकों की रायल्टी और आईएएस के रूप में मिली उनकी ताकत का उपयोग कैसे कर सकते हैं।
अग्निहोत्री का पूरा ट्वीट- सर नियाज खान साहब, भोपाल आ रहा हूं 25वें को। कृपया एक अपॉइंटमेंट दें ताकि हम मिल सकें और विचारों का आदान-प्रदान कर सकें कि हम कैसे मदद कर सकते हैं और आप अपनी किताबों की रॉयल्टी और आईएएस अधिकारी के रूप में अपनी शक्ति के साथ कैसे मदद कर सकते हैं।
इस संबंध में नियाज खान ने अग्निबाण से बातचीत में कहा: विवेक जी यदि फोन पर समय मांगेंगे तो अवश्य मिलूंगा। उन्होंने कि आज विवेक अग्निहोत्री जी, प्रधानमंत्री मोदी जी के काफी नजदीक हैं। उनसे आग्रह करूंगा कि वे प्रधानमंत्री जी से कहकर कश्मीर में ब्राह्मणों के पुनर्वास के कार्य में मेरी पोस्टिंग करवा दें। मैं वहां शानदार रिजल्ट देने का वायदा करता हूं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved