img-fluid

मां की श्राद्ध के बाद 1 किलो गैस के बंटवारे को लेकर विवाद, बड़े भाई ने कर दी छोटे की हत्या

January 16, 2023

देवघर: देवघर जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां पर बड़े भाई ने छोटे भाई की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी. दोनों भाइयों में विवाद मां के श्राद्ध में बचे हुए सामान को लेकर विवाद हुआ. पुलिस ने छोटे भाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी बड़े भाई समेत दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

घटना देवघर जिले के सोनारायथारी थाना क्षेत्र के खिजुरिया गांव की है. यहां पर दो भाइयों ने मिलकर मां का श्राद्ध किया. इसके बाद बचे हुए सामान को लेकर विवाद हो गया. एक गैस सिलिंडर में 1 किलो गैस बची हुई थी. गैस की कीमत 150 रुपये लगाई गई. छोटे भाई गणपति का कहना था कि या तो उसे आधे गैस की कीमत 75 रुपये दे दिए जाए या उससे 75 रुपये लेकर पूरी गैस बड़ा भाई सीताराम इस्तेमाल कर ले. सीताराम इसके लिए तैयार नहीं हुआ और दोनों भाइयों में विवाद हो गया.


बड़े भाई ने सिर पर मार दी लोहे की रॉड
बात इतनी बढ़ गई कि सीताराम ने छोटे भाई गणपति व उसके बेटे बद्री पर रॉड से वार कर दिया. जिससे मौके पर ही गणपति की मौत हो गई. वहीं, बद्री को भी मामूली चोट आई है. बद्री के सीताराम महतो, चांदो यादव, अरुण यादव, संतोष यादव, वरुण यादव कलेश्वरी देवी. अनीता देवी और रीना देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
सोनारायथारी थाना प्रभारी अफरोज आलम ने बताया कि खजुरिया गांव में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. वहीं एक व्यक्ति घायल है. घायल का इलाज सदर अस्पताल देवघर में चल रहा है. घायल बद्री के बयान पर 3 महिला समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

Share:

  • बिहार में जातीय जनगणना पर हो गया बवाल, सदियों पुराने गांव का नाम बदले जाने से नाराज हुए ग्रामीण

    Mon Jan 16 , 2023
    जमुई: जातीय जनगणना (Caste Census) के दौरान जब खुलासा हुआ कि सदियों से चले आ रहे गांव का नाम अब बदल गया. यहां तक कि बन रहे सरकारी कागजात में भी अब गांव का नाम बदल दिया गया तो ग्रामीणों की नाराजगी सातवें आसमान पर पहुंच गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने जनगणना को बंद करवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved