
भोपाल। मप्र खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित ट्रायथलॉन अकादमी के खिलाड़ियों ने रिवेरा स्विमिंग पूल भोपाल में आयोजित जिला ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण, दो रजत एवं एक कांस्य सहित 6 पदक अर्जित किए। खेल और युवा कल्याण संचालक पवन जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समापन समारोह में पदक विजेता खिलाड़ियों को मैडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
जनसम्पर्क अधिकारी महेन्द्र व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता के बालक वर्ग ट्रायथलॉन में अकादमी के खिलाड़ी यश बाथरे ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। जबकि बालिका वर्ग इक्वाथलॉन में कुंजल पवार और अर्णा मुरमकर ने एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया। बालक वर्ग ट्रायथलॉन में जाज्वल्य नारद और बालिका वर्ग में कुंजल पवार ने एक-एक रजत पदक जीता। अकादमी के खिलाड़ी सरगम बाथरे ने इक्वाथलॉन में कांस्य पदक अर्जित किया। उक्त सभी खिलाड़ी के कोच मनोज झा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved