img-fluid

DMK सांसद राजा ने ‘अलग तमिलनाडु’ का मुद्दा उठाने की धमकी दी, कहा- मजबूर न करें

July 04, 2022


नमक्कलः तमिलनाडु की सत्ताधारी डीएमके पार्टी के सांसद ए. राजा ने केंद्र सरकार को चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि वह तमिलनाडु को स्वायत्तता प्रदान करें. अलग तमिलनाडु राज्य की मांग को फिर से उठाने के उन्हें मजबूर न करें. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में राजा ने स्थानीय निकाय में पार्टी प्रतिनिधियों की बैठक में ये बात कही. उन्होंने कहा कि जब तक तमिलनाडु को स्वायत्तता नहीं मिल जाती, हमारी लड़ाई नहीं रुकेगी.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नमक्कल में रविवार को आयोजित इस समारोह में ए. राजा ने कहा, “पेरियार जब तक जिंदा रहे, अलग तमिलनाडु की मांग करते रहे. हमारे मुख्यमंत्री (स्टालिन) अन्ना (अन्नादुरई) के रास्ते पर चल रहे हैं. हमें पेरियार का रास्ता अख्तियार करने पर मजबूर न करें. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से विनम्रता से अनुरोध करते हैं कि हमारे राज्य को स्व-शासन का अधिकार दे दिया जाए.”


ए. राजा ने आगे कहा कि हम तमिलनाडु की सत्ता में हैं और ये बात सत्ता के अभिमान में आकर नहीं कह रहे हैं. डीएमके ने अलग तमिलनाडु राज्य की मांग छोड़ दी है, लेकिन अब हम राज्य की स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं. गौर करने की बात है कि डीएमके सांसद ने जिस वक्त पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए ये बात कही, वहां पर सीएम स्टालिन भी मौजूद थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस मसले पर कुछ नहीं कहा और चुप्पी साधे रखी.

TOI के मुताबिक, डीएमके सांसद राजा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के पास ज्यादा अधिकार हैं, जबकि राज्य सरकारों को कई मामलों में केंद्र के भरोसे रहना पड़ता है. उन्होंने बताया कि जीएसटी में तमिलनाडु 6.5 फीसदी का योगदान देता है, जबकि उसे सिर्फ 2.2 प्रतिशत ही वापस मिलता है. छोटे-छोटे मामलों में भी राज्य सरकारों को केंद्र का मुंह ताकना पड़ता है.

Share:

  • सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट को मिली जमानत, सबसे पहले देखी थी डेड बॉडी

    Mon Jul 4 , 2022
    मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को सिद्धार्थ पिठानी को जमानत दे दी. सिद्धार्थ पिठानी वही हैं, जो कभी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनके फ्लैट में रहा करते थे. सुशांत सिंह राजपूत ने जून 2020 में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. सिद्धार्थ ने ही कथित तौर पर सबसे पहले सुशांत की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved