img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप ने दी एलॉन मस्क को चेतावनी, बोले-दुकान बंद कर अफ्रीका लौटना होगा

July 01, 2025

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अति महत्वाकांक्षी One Big, Beautiful Bill पर सीनेट में वोटिंग जारी है. इस बिल को लेकर बीते 12 घंटे से मैराथन वोटिंग हो रही है. एलॉन मस्क (Elon Musk) ने इस बिल के विरोध में एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा रखा है. लेकिन अब ट्रंप ने मस्क पर जबरदस्त निशाना साधा है.



ट्रंप ने कहा कि मुझे राष्ट्रपति बनाने के लिए मदद करने से पहले से ही मस्क को पता था कि मैं इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने वाली नीतियों का विरोधी हूं. इलेक्ट्रिक कारों का जहां तक सवाल है, वह ठीक है लेकिन हर किसी को इन्हें खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता. मस्क को शायद मानव इतिहास में किसी भी व्यक्ति से कहीं अधिक सब्सिडी मिल सकती है लेकिन बिना सब्सिडी के शायद उन्हें अपनी दुकान बंद कर वापस साउथ अफ्रीका लौटना पड़ेगा. ना तो इतने अधिक रॉकेट लॉन्चर, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन होगा और हम ऐसे में बहुत सारा पैसा बचा लेंगे.

ट्रंप ने मस्क पर निशाना साधते हुए कहा कि DOGE को शायद मस्क को मिली सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट की पड़ताल कर उन पर कैंची चलानी चाहिए. बहुत पैसा बचेगा!

बता दें कि ट्रंप का यह बयान मस्क की उस पोस्ट के बाद आया है, जिसमें मस्क ने ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर यह बिल सदन में पारित होता है तो वह नई पॉलिटिकल पार्टी बनाएंगे.

मस्क को One Big, Beautiful Bill से क्या दिक्कत है?
एलॉन मस्क एक तरह से ट्रंप के इस वन बिग, ब्यूटीफुल बिल के कट्टर विरोधी हैं. उनका कहना है कि इस बिल की वजह से राष्ट्रीय कर्जे में बेतहाशा बढ़ोतरी होगी और यह 2.4 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर पांच ट्रिलियन डॉलर तक की बढ़ोतरी हो सकती है. उनका कहना है कि इससे बजट घाटा बढ़ेगा.

उनका कहना है कि इस बिल से अमेरिकी नागरिकों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. उन्होंने इसे बेतुका और बेहद खर्चीला बताया है. इस बिल में इलेक्ट्रिक वाहन टैक्स क्रेडिट और स्वच्छ ऊर्जा प्रोत्साहन राशि को खत्म करने का प्रावधान है, जो मस्क की कंपनी टेस्ला के लिए घातक हो सकता है.

बता दें कि एलॉन मस्क मूल रूप से साउथ अफ्रीका के ही रहने वाले हैं. उनका जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था और जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा उन्होंने अफ्रीका में ही बिताया है. वह 1989 में 17 साल की उम्र में साउथ अफ्रीका से कनाडा चले गए थे और बाद में कनाडा से अमेरिका शिफ्ट हो गए. उन्होंने अमेरिका में ही अपने कारोबार का खूब विस्तार किया.

Share:

  • इन्दौर: शहर से दूर परीक्षा केंद्र, सुबह 7 बजे पहुंचने के लिए 6 बजे निकलना पड़ा घर से

    Tue Jul 1 , 2025
    बीबीए, बीकॉम फस्र्ट ईयर के 45 हजार विद्यार्थियों की परीक्षाएं आज से शुरू इन्दौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Davv) में परीक्षाओं (Examinations) का दौर अभी भी जारी है। आज से यूजी फस्र्ट ईयर के बीबीए, बीकॉम (BBA, BCom) सहित अन्य परीक्षाएं शुरू हुई हैं। परीक्षा का समय सुबह 7 बजे रखने एवं दूरदराज बनाए गए परीक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved